Politicians visit in Madhya Pradesh
Politicians visit in Madhya PradeshRE-Bhopal

MP में 3 दिन लगातार बीजेपी-कांग्रेस के बड़े नेताओं का दौरा-21 को प्रियंका, 22 को नड्डा, 23 जुलाई को शाह आएंगे

Politicians visit in Madhya Pradesh: विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र प्रदेश में 3 दिन लगातार कांग्रेस और भजपा के बड़े नेताओं का दौरा होगा।
Published on

हाइलाइट्स:

  • विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र प्रदेश में बड़े नेताओं का दौरा जारी।

  • 3 दिन लगातार कांग्रेस और भजपा के बड़े नेताओं का दौरा।

  • प्रियंका गांधी 21 जुलाई को ग्वालियर का दौरा।

  • 22 जुलाई को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा।

  • 23 जुलाई को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मध्यप्रदेश आएंगे।

Politicians visit in Madhya Pradesh: भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र प्रदेश में बड़े नेताओं का दौरा जारी है। प्रदेश में 3 दिन लगातार कांग्रेस और भजपा के बड़े नेताओं का दौरा होगा। सबसे पहले कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी 21 जुलाई को ग्वालियर का दौरा करेंगी इस दौरान वे जनसभा को भी संबोधित करेंगी। इसके बाद मध्यप्रदेश में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 22 जुलाई को इलेक्शन कमेटी की मीटिंग में शामिल होंगे। 23 जुलाई को अमित शाह चुनावी रणनीति बनाने और महाकाल के दर्शन करने मध्यप्रदेश आएंगे।

21 जुलाई को प्रियंका गांधी का ग्वालियर दौरा:

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी 21 जुलाई को सिंधिया का गढ़ कहे जाने वाले ग्वालियर का दौरा कर कांग्रेस के पक्ष में माहौल बनाने का प्रयास करेंगी। इसके पहले प्रियंका जबलपुर में जनसभा को सम्बोधित कर चुकीं हैं। प्रियंका गांधी के ग्वालियर दौरे को लेकर कांग्रेस जोरों शोरों से तैयारियां कर रही है।

22 जुलाई को जेपी नड्डा:

जेपी नड्डा 22 जुलाई को मध्यप्रदेश में भाजपा की इलेक्शन मैनेजमेंट की मीटिंग में शामिल होंगे। यह मीटिंग पहले 19 जुलाई को होने वाली थी पर किन्ही कारणों से इसे आगे बढ़ा दिया गया है। इस मीटिंग में भजपा के कई सीनियर नेता शामिल होंगे। मीटिंग में कैलाश विजयवर्गीय, चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक नरेंद्र सिंह तोमर, भूपेंद्र यादव, अश्विनी वैष्णव, वीडी शर्मा सीएम शिवराज सहित बड़े नेता शामिल होंगे।

23 जुलाई को गृह मंत्री अमित शाह:

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 23 जुलाई को मध्यप्रदेश का दौरा करेंगे। इसके पहले अमित शाह जुलाई माह में एक बार आ चुके हैं। अमित शाह राज्य में चुनावी रणनीति पर मंथन करने नेताओं के साथ बैठक करेंगे। भोपाल के अलावा अमित शाह उज्जैन में महाकाल लोक भी जाएंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com