भोपाल, मध्यप्रदेश। एक बार फिर मध्यप्रदेश में स्कूल पूरी तरह खुलने जा रहे हैं, बता दें कि, कोरोना के कारण प्रभावित हुई पढ़ाई को पटरी पर लाने के लिए शासन ने अब स्कूलों को भी खोलने का निर्णय लिया है, मध्यप्रदेश में 20 सितंबर से शालाओं को पुनः प्रारंभ किया जा रहा है।
सरकार ने लिया बड़ा फैसला
मिली जानकारी के मुताबिक MP सरकार ने बड़ा फैसला लिया है, मध्यप्रदेश में पहली से पांचवी तक की कक्षाएं 20 सितंबर से शुरू होने जा रही हैं, 50% क्षमता के साथ क्लास लग सकेंगी। बच्चों के स्कूल आने के लिए पेरेंट्स से अनुमति जरूरी होगी। बता दें कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया है। गौरतलब है कि छठवीं से बारहवीं तक के स्कूल पहले ही खुल चुके हैं। वहीं, 15 सितंबर से कॉलेज भी शुरू हो रहे हैं।
अब समय आ गया है कि प्रदेश के सभी सरकारी और निजी स्कूलों को फिर से खोल दिया जाए, स्कूलों को कोरोना गाइड लाइन का सख्ती से पालन करने की हिदायत दी गई है।
CM शिवराज सिंह चौहान
शिक्षा विभाग के आदेश के अनुसार-
कक्षा पहली से पांचवी तक के स्कूल 20 सितंबर से खुलेंगे, कक्षा आठवीं, दसवीं और बारहवीं के छात्रावास शत-प्रतिशत क्षमता के साथ होंगे संचालित। प्रदेश के सभी शासकीय, अशासकीय विद्यालयों में कक्षा पहली से पांचवी तक की प्राथमिक स्तर की कक्षाएं 50% क्षमता के साथ 20 सितंबर से संचालित हो सकेंगी।
मंत्री इंदर सिंह परमार ने बताया-
मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने ट्वीट कर बताया कि जिलों में स्कूलों, छात्रावास और आवासीय विद्यालयों को खोले जाने के संबंध में जिला आपदा प्रबंधन समिति की सहमति ली जायेगी। विद्यालयों और छात्रावासों में भारत सरकार और राज्य स्तर से समय-समय पर जारी एस.ओ.पी. और कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा। विद्यार्थियों की ऑनलाइन कक्षाएं और डिजिटल माध्यम से पढ़ाई पूर्व की तरह ही संचालित की जायेगी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।