हाइलाइट्स-
आज सुबह-सुबह भोपाल में हुई बड़ी कार्रवाई
भोपाल में झुग्गी बस्ती पर चला बुलडोजर
एनजीटी के आदेश के बाद हुई ये कार्रवाई
भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) में आज सुबह-सुबह बड़ी कार्रवाई हुई है। यहां एनजीटी के आदेश के बाद भोपाल के होटल ताज के सामने से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की, प्रशासन ने झुग्गी बस्ती पर बुलडोजर चलाया।
भदभदा से अतिक्रमण हटाया:
आज सुबह भोपाल के होटल ताज के ठीक सामने झुग्गी बस्ती भदभदा से अतिक्रमण हटाया जाना शुरू हो गया है। मिली जानकारी के मुताबिक, सुबह 9 बजे तक 26 लोगों ने सहमति से अपने घर खाली कर दिए। कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि, एनजीटी के आदेश के बाद जिला प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाया जा रहा है।
बता दें, प्रशासन द्वारा भदभदा के समीप स्थित होटल ताज के सामने से अतिक्रमण हटाने के लिए दी गई समय सीमा सोमवार को समाप्त हो गई है। इसके बाद कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने अतिक्रमण कारियों को एक और दिन का समय दिया है। इसके लिए प्रशासन की ओर से गाड़ी की सुविधा भी प्रदान की जा रही। इसके बावजूद कई लोगों ने अतिक्रमण नहीं हटाया तो बुधवार को प्रशासन ने भोपाल में झुग्गी बस्ती पर बुलडोजर चलाया।
बताते चलें कि, होटल ताज के सामने स्थित भदभदा बस्ती का अतिक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है, जिसकी शिकायत कई बार एनजीटी में की गई थी। इसके बाद ही एनजीटी के इस अतिक्रमण को तुरंत हटाने के निर्देश दिए थे। अतिक्रमण हटाने के आदेशों के परिपलन में प्रशासन द्वारा निरंतर अतिक्रमणकारियों को विभिन्न माध्यमों से सूचना दी एवं निगम के अधिकारियों द्वारा भी निरंतर रहवासियों को समझाइश भी दी जा रही थी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।