रतलाम में बड़ी कार्रवाई
रतलाम में बड़ी कार्रवाईSocial Media

रतलाम में हुई बड़ी कार्रवाई : आज आराेपिताें के मकानाें पर चला प्रशासन का बुलडोजर

रतलाम, मध्यप्रदेश : आज एमपी के रतलाम में बड़ी कार्रवाई हुई है, प्रशासन की टीम ने कार्रवाई करते हुए आराेपिताें के मकानाें काे ढहाया।
Published on

रतलाम, मध्यप्रदेश। एमपी में रोजाना रसूखदारों, गुंडे, बदमाशों द्वारा शासन की जमीन पर किए गए अवैध कब्जों को जमींदोज करने मुहिम चलाई जा रही है, जिसके चलते आज रतलाम में बड़ी कार्रवाई हुई है, बता दें, प्रशासन की टीम ने कार्रवाई करते हुए आराेपिताें के मकानाें काे ढहाया है।

सूफा आतंकियों के घरों पर चला बुलडोजर :

मिली जानकारी के मुताबिक राजस्थान में पकड़े गए सूफा आतंकियों के रतलाम स्थित घरों पर प्रशासन का बुलडोजर चला हैं, आज आरोपी जुबेर सैफुल्ला और अल्तमस के घरों पर बड़ी कार्रवाई की गई। बताते चलें कि, इन आतंकियों को राजस्थान पुलिस ने निंबाहेड़ा से गिरफ्तार किया है। इनसे विस्फोटक सामान भी बरामद हुआ।

गिरफ्तार इमरान के मकान के साथ पाेल्ट्री फार्म काे भी ताेड़ा :

वहीं, निंबाहेड़ा में आराेपिताें की गिरफ्तारी के बाद रतलाम पुलिस-प्रशासन हरकत में आ गया है। कई लाेगाें काे हिरासत में ले लिया गया है। साथ ही आराेपिताें के मकानाें काे भी जेसीबी से ढहाया जा रहा है। इसी क्रम में आज देशद्राेह के मामले में गिरफ्तार आराेपित इमरान खान के माेहन नगर स्थित मकान काे ताेड़ने के बाद प्रशासन ने जुलवानिया स्थित उसका पाेल्ट्री फार्म भी जेसीबी से ढहा दिया है।

बताते चलें कि, प्रशासन द्वारा भू माफियाओं के अवैध कब्जों को हटाने का अभियान तेजी से जारी है, इस बीच पुलिस और प्रशासन, नगर निगम के साथ मिलकर चाकूबाजी, लूटपाट सहित अन्य अपराध करने वाले गुंडे-बदमाशों के मकानों को ध्वस्त करने की लगातार ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रहे हैं। कल ही मध्यप्रदेश के जबलपुर में बड़ी कार्रवाई हुई थी। यहां रसूखदार कुख्यात बदमाश रईस चपटा के बहोराबाग व टेढ़ीनीम में अवैध कब्जों को आज पुलिस एवं प्रशासन तथा नगर निगम की मौजूदगी में जमींदोज किया गया था। इस कार्रवाई के दौरान भारी संख्या में पुलिस अधिकारी बल सहित तैनात रहे थे।

रतलाम में बड़ी कार्रवाई
जबलपुर में हुई बड़ी कार्रवाई, कुख्यात बदमाश रईस चपटा के अवैध निर्माणों पर चला बुलडोजर

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com