जबलपुर में हुई बड़ी कार्रवाई, कुख्यात बदमाश रईस चपटा के अवैध निर्माणों पर चला बुलडोजर
जबलपुर, मध्यप्रदेश। एमपी सरकार द्वारा चलाए जा रहे एंटी माफिया अभियान का दौर आज यानि गुरूवार को भी जारी रहा है, जिले में बड़ी कार्रवाई करते हुए कुख्यात बदमाश रईस चपटा के अवैध कब्जों को जमींदोज कर दिया, एंटी माफिया टीम की कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
जबलपुर में बड़ी कार्रवाई :
बता दें, मध्यप्रदेश के जबलपुर (Jabalpur) में रसूखदारों, गुंडे, बदमाशों द्वारा शासन की जमीन पर किए गए अवैध कब्जों को जमींदोज करने मुहिम चलाई जा रही है, जिसके चलते आज रसूखदार कुख्यात बदमाश रईस चपटा के बहोराबाग व टेढ़ीनीम में अवैध कब्जों को आज पुलिस एवं प्रशासन तथा नगर निगम की मौजूदगी में जमींदोज किया गया। इस कार्रवाई के दौरान भारी संख्या में पुलिस अधिकारी बल सहित तैनात रहे।
मिली जानकारी के मुताबिक कुख्यात बदमाश रईस अहमद अंसारी उर्फ रईस चपटा ने टेढ़ीनीम व बहोराबाग क्षेत्र में शासन की 3 करोड़ रुपए की करीब 6500 वर्गफीट जमीन पर अवैध कब्जा करते हुए 30 लाख रुपए की लागत से मकान, दुकान व गोदाम सहित अन्य निर्माण कर लिए थे। इस मामले की शिकायत मिलने पर ये बड़ी कार्रवाई की गई है।
जबलपुर कलेक्टर ने किया ट्वीट
जबलपुर कलेक्टर ने ट्वीट कर कहा- माफिया विरोधी अभियान के तहत जिला प्रशासन, पुलिस और नगर निगम की सयुंक्त कार्यवाही में आज कुख्यात बदमाश और हिस्ट्रीशीटर रईस चपटा के टेढ़ी नीम एवं बहोराबाग में करीब 6 हजार 500 वर्गफुट भूमि से अवैध निर्माणों को जेसीबी मशीनों से ध्वस्त कर दिया गया।
बताते चलें कि, प्रशासन द्वारा भू माफियाओं के अवैध कब्जों को हटाने का अभियान तेजी से जारी है, इस बीच पुलिस और प्रशासन, नगर निगम के साथ मिलकर चाकूबाजी, लूटपाट सहित अन्य अपराध करने वाले गुंडे-बदमाशों के मकानों को ध्वस्त करने की लगातार ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रहे हैं। नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें खबर- सड़क के किनारे अवैध रेत भंडारण और अतिक्रमण हटाने की बड़ी कार्रवाई
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।