राजधानी में बड़ी कार्रवाई: पुलिस समेत शासकीय कर्मचारियों के मकान जमींदोज

भोपाल, मध्यप्रदेश : आज मध्यप्रदेश के भोपाल में हुई बड़ी कार्रवाई, आज भोपाल में पुलिस समेत शासकीय कर्मचारियों के मकान पर चला बुलडोजर।
राजधानी में बड़ी कार्रवाई
राजधानी में बड़ी कार्रवाई Social Media
Published on
Updated on
2 min read

भोपाल, मध्यप्रदेश। कोरोना संकट के बीच मध्यप्रदेश में कई मामलों पर प्रशासन द्वारा कार्रवाईयों का दौर जारी है, बता दें कि सरकार द्वारा चलाए जा रहे एंटी माफिया अभियान के तहत पुलिस और प्रशासन बड़ी-बड़ी कार्रवाई को अंजाम दे रहे हैं, आज मध्यप्रदेश के भोपाल में हुई बड़ी कार्रवाई, आज भोपाल में पुलिस समेत शासकीय कर्मचारियों के मकान पर बुलडोजर चलाया।

भोपाल में आज प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई

बता दें कि मध्यप्रदेश के भोपाल में आज प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस समेत शासकीय कर्मचारियों के मकान को जमींदोज कर दिया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक कान्हा सैया में सरकारी जमीन पर कई अधिकारियों ने कब्जा किया था, इसकी शिकायत मिलने के बाद यह कार्रवाई की गई है।

दरअसल राजधानी भोपाल के 5000 वर्ग फीट जमीन पर पुलिस अधिकारियों और सरकारी कर्मचारियों द्वारा कब्जा कर लिया गया है, वहीं कुछ मकान अब तक बनकर तैयार हो गए हैं। जबकि कुछ के निर्माण कार्य जारी है। इस मामले में रविवार को जिला प्रशासन और नगर निगम की संयुक्त टीम कार्रवाई करने पहुंची और जिला प्रशासन और नगर निगम की संयुक्त टीम ने तोड़ने की कार्रवाई की, बड़ी संख्या में मौजूद पुलिस बल, एसडीएम आकाश श्रीवास्तव और तहसीलदार गीतांजली शर्मा ने मोर्चा संभाला।

मिली जानकारी के मुताबिक -

12 मकान को चिह्नित किया गया है, पुलिस विभाग इंस्पेक्टर सहित इंजीनयर, सरकारी कर्मचारी के मकान शामिल है फिलहाल जमीन के कब्ज़ा करने वाले इलाकों की जांच की जा रही है, इसके बाद पुलिस द्वारा क़ानूनी कार्रवाई की जाएगी।

आपको बताते चलें कि कोरोना संकटकाल के बीच कई मामले और प्रशासन द्वारा भू माफियाओं के अवैध कब्जों को हटाने का अभियान तेजी से जारी है, इस बीच पुलिस और प्रशासन ने नगर निगम के साथ मिलकर चाकूबाजी, लूटपाट सहित अन्य अपराध करने वाले गुंडे-बदमाशों के मकानों को ध्वस्त करने की लगातार ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है। इससे पहले भी कई कार्रवाई हो चुकी हैं, नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें खबर-एंटी माफिया अभियान के तहत कबाड़ी कारोबारी की दुकानों पर चला बुलडोजर

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com