जबलपुर में बड़ी कार्रवाई
जबलपुर में बड़ी कार्रवाईSocial Media

जबलपुर में बड़ी कार्रवाई: फूड पॉइजनिंग मामले में आदिवासी छात्रावास की प्राचार्य सहित तीन निलंबित

Jabalpur News: जबलपुर में फूड पॉइजनिंग मामले में आदिवासी छात्रावास की प्राचार्य सहित कई को निलंबित किया गया है, फूड पॉइजनिंग से 100 से अधिक बच्चे बीमार हुए थे।
Published on

हाइलाइट्स-

  • मध्यप्रदेश में एक के बाद एक बड़ी कार्रवाई हो रही है

  • अब जबलपुर में फूड पॉइजनिंग मामले में छात्रावास की प्राचार्य सहित कई निलंबित

  • एकलव्य आवासीय विद्यालय के छात्रावास में फूड पॉइजनिंग से 100 से अधिक बच्चे बीमार हुए थे

Jabalpur News: मध्यप्रदेश में एक के बाद एक बड़ी कार्रवाई हो रही है। अब जबलपुर में फूड पॉइजनिंग मामले में आदिवासी छात्रावास की प्राचार्य सहित कई को निलंबित किया गया है। फूड पॉइजनिंग से 100 से अधिक बच्चे बीमार हुए थे

प्राचार्य सहित तीन निलंबित

मिली जानकारी के मुताबिक, एकलव्य छात्रावास में भोजन के बाद छात्र-छात्राओं के बीमा होने के प्रकरण में एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय की प्रभारी प्राचार्य गीता साहू, बालिका छात्रावास की अधीक्षक प्राथमिक शिक्षक ज्योति बाला गोल्हानी एवं बालक छात्रावास के अधीक्षक उच्च श्रेणी शिक्षक मोहन पटेल को निलंबित किया है।

दरअसल, सोमवार शाम को एकलव्य आवासीय विद्यालय के छात्रावास रामपुर छापर में कटहल की सब्जी खाने से बच्चो का स्वास्थ बिगड़ा गया था। अधिकतर बच्चों को उल्टी और पेट दर्द की शिकायत थी। फूड पॉइजनिंग से पीड़ित बच्चों की हालत में अभी सुधार हो गया है। ऐसे में बच्चों के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लेने पहुंचे कलेक्टर ने कहा था- भोजन व राशन के सैंपल जांच के लिए भेजे हैं, जैसे ही रिपोर्ट आ जाएगी, उस आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी। 

जबलपुर में बड़ी कार्रवाई
फूड पॉइजनिंग से पीड़ित बच्चों की हालत में सुधार, जबलपुर कलेक्टर ने कहा- रिपोर्ट आने पर होगी कार्रवाई

छात्रावास में कटहल की सब्जी खाने के कारण बच्चों के बीमार पढ़ने से छात्रावास के प्रबंधन पर सवाल उठाए जा रहे हैं। छात्रावास के मेस में रखे भोजन और राशन की जांच के लिए सैंपल को टेस्टिंग के लिए लैब भेजा गया। बच्चों के बीमार पड़ने का कारण फ़ूड पॉइजनिंग ही बताई जा रही है। इससे साफ है कि, खाने की अशुद्धी के कारण ही इतने बच्चे बीमार हुए हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com