इंदौर में बड़ी कार्रवाई: 2 लाख 50 हजार की रिश्वत मामले में दो पुलिसकर्मी निलंबित
हाइलाइट्स-
प्रदेश में एक के बाद एक बड़ी कार्रवाई हो रही है।
अब प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में बड़ी कार्रवाई हुई
जिले में 2 लाख 50 हजार की रिश्वत मामले में दो पुलिसकर्मी निलंबित
Indore News: मध्यप्रदेश में एक के बाद एक बड़ी कार्रवाई हो रही है। अब प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में बड़ी कार्रवाई हुई है। जिले में 2 लाख 50 हजार की रिश्वत मामले में दो पुलिसकर्मी निलंबित कर दिया है।
24 घंटे के भीतर दो पुलिसकर्मी सस्पेंड :
मिली जानकारी के मुताबिक, 24 घंटे के भीतर आरोपी दो पुलिस कर्मी को सस्पेंड किया है। इंदौर में रिश्वत मामले में दो पुलिस कर्मी अनिल चतुर्वेदी और राघवेंद्र सिंह भदौरिया को डीसीपी आदित्य मिश्रा सस्पेंड कर दिया है। इस मामले की जांच खुद डीसीपी कर रहे हैं।
बीते दिनों इंदौर शहर में पुलिसकर्मी का रिश्वत मांगने का मामला सामने आया था जहां झूठा प्रकरण बनाकर युवकों से रिश्वत मांगने की शिकायत पुलिस कमिश्नर से की गई थी, शिकायतकर्ता लव शर्मा ने यह बताया था कि पुलिसकर्मियों ने ढाई लाख रुपए में सौदा किया, परिजन पैसे देना नहीं चाहते थे लेकिन दबाव बनाकर रकम ली,
थाने में अनिल चतुर्वेदी ने कहा था कि राघवेंद्र सिंह भदौरिया के साथ बैठकर जाओ, इसके बाद दोनों एक गाड़ी में बैठकर इतवारिया बाजार गए जहां काली पन्नी में रखे रुपए को उन्होंने अपनी गाड़ी की डिक्की में रखवा लिए इस पूरे मामले में एक सीसीटीवी के आधार पर शिकायतकर्ता ने शिकायत दर्ज कराई, पुलिस कमिश्नर का कहना था कि जांच के बाद पूरे मामले में कार्रवाई की जाएगी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।