Som Group IT Raid : सोम ग्रुप के ठिकानों पर भोपाल समेत कई शहरों में आयकर विभाग का छापा
हाइलाइट्स :
एमपी की राजधानी में हुई बड़ी कार्रवाई
राजधानी भोपाल में शराब कारोबारी के छापामार कार्रवाई
IT ने शराब कारोबारी के एक साथ 3 ठिकानों पर छापा मारा
भोपाल, मध्यप्रदेश। सोम ग्रुप के ठिकानों पर आयकर ने छापामार कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि, करोड़ों की टैक्स चोरी के मामले में जाँच की जा रही है। सोम ग्रुप के भोपाल, इंदौर, जबलपुर और रायसेन के ठिकानों पर आयकर विभाग के अधिकारी जांच कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ के भी कुछ शहरों में आयकर विभाग ने छापा मारा है।
आय से अधिक संपत्ति और कई टैक्स के मामले में कार्रवाई
मिली जानकारी के मुताबिक, आय से अधिक संपत्ति और कई टैक्स के मामले में कार्रवाई की है। सुबह-सुबह सोम ग्रुप के अरोड़ा बंधुओं के यहां छापामार कार्रवाई की है, सोम ग्रुप के एमपी नगर, अरेरा कालोनी सहित कई ठिकानों पर सर्चिंग जारी है।
आज सुबह 7 बजे फिर मध्यप्रदेश की जानी मानी शराब निर्माता कम्पनी के यहां इनकम टैक्स टीम ने छापा मारा है, सोम ग्रुप के गुलमोहर, त्रिलंगा और एमपी नगर समेत कई ऑफिस और घर पर एक साथ कार्रवाई शुरू की है। बताया जा रहा है कि मध्यप्रदेश के अलावा छत्तीसगढ़ में भी आईटी ने दबिश दी है।
बता दें, देर रात से आईटी (आयकर विभाग) और ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) की टीम द्वारा छापामार कार्रवाई चल रही है। दोनों विभाग ने आय से अधिक संपत्ति मामले में जांच पड़ताल जारी है। वहीं छापे की कार्रवाई से शहर के अन्य बड़े कारोबारियों में हड़कंप।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।