हाइलाइट्स:
मध्यप्रदेश के नीमच में बड़ी कार्रवाई हुई
आरोपी के फार्महाउस पर प्रशासन का चला बुलडोजर
अवैध धंधों और काली कमाई से बना ये फार्म हाउस
Neemuch News: एमपी में पुलिस और प्रशासन आए दिन बड़ी कार्रवाई कर रही है, इस बीच आज मध्यप्रदेश के नीमच में बड़ी कार्रवाई हुई यहां बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रशासन ने नीमच गोलीकांड के आरोपी के फार्महाउस पर बुलडोजर चला दिया है।
बाबू सिंधी के फॉर्म हाउस पर चली जेसीबी:
शनिवार सुबह शराब कारोबारी अशोक अरोरा पर फायरिंग कराने वाले कुख्यात तस्कर जय कुमार सबनानी उर्फ बाबू सिंधी के फोरलेन स्थित फार्म हाऊस पर जेसीबी चलना शुरू हुई, अवैध धंधों और काली कमाई से बनाए इस फार्म हाउस पर प्रशासन की टीम ने जेसीबी मशीन से जमीदोज कर दिया।
उज्जैन रेंज आईजी के निर्देश के बाद बड़ी कार्रवाई
इस कार्रवाई में उज्जैन रेंज आईजी के निर्देश के बाद एसपी नीमच अमित कुमार तोलानी द्वारा बड़ी कार्रवाई की जा रही है। जिसके बाद अब अन्य अवैध संपत्तियों और आरोपियों का नम्बर आने वाला है। वहीं, पुलिस रिमांड में बाबू सिंधी लगातार कई बड़े उगल रहा है। जिसपर पुलिस द्वारा ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है।
कारोबारी पर जानलेवा हमले का मास्टमाइंडC
बता दें, नीमच गोलीकांड का 'बाबू सिंधी' मुख्य आरोपी है बीते दिनों कुख्यात तस्कर जयकुमार सबनानी उर्फ बाबू सिंधी लायंस पार्क चौराहे के पास शराब कारोबारी अशाेक अरोरा पर जानलेवा हमला करवाया था, जिसे पुलिस ने चितखेड़ा मगरे से गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में आज सुबह नीमच के हाईवे बाईपास स्थित बरखेड़ा फंटे पर बने आरोपी के फार्म हाउस पर बुलडोजर चलाया गया।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।