बड़ी कार्रवाई: रायसेन में 3 पटवारी और शिवपुरी में 2 प्रभारी प्राचार्य निलंबित, जानें वजह
MP News: एमपी में कई मामलों को लेकर कार्रवाई का दौर जारी है। ऐसे में एक के बाद एक बड़ी कार्रवाई हो रही है। अब रायसेन में 3 पटवारी और शिवपुरी में 2 प्रभारी प्राचार्य निलंबित कर दिया है। जानिए किस वजह से हुई ये कार्रवाई!
रायसेन में अनियमितता के आरोप में 3 पटवारी निलंबित:
प्रदेश के रायसेन जिले में प्राकृतिक आपदाओं के तहत वित्तीय सहायता राशि के आहरण में अनियमितता के आरोप में तीन पटवारियों को निलंबित कर दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार जिला कलेक्टर ने अनुराग राजपूत तत्कालीन पटवारी तहसील बेगमगंज, सुल्तानपुर तहसील के हल्का नम्बर-29 के पटवारी एवं क्रियेटर आईडी धारक शैलेष राजपूत और सुल्तानपुर तहसील के पटवारी सचिन मुजालदा को निलंबित कर दिया है। इन पर आरोप है कि जिले में प्राकृतिक आपदाओं के तहत वित्तीय सहायता राशि के आहरण मामले में अनियमितता की गयी है।
शिवपुरी में दो प्रभारी प्राचार्य निलंबित:
ग्वालियर संभागायुक्त दीपक सिंह ने शिवपुरी जिले के दो प्रभारी प्राचार्य को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इन पर आरोप है कि शिवपुरी जिले के करेरा में एक प्रशिक्षक कार्यक्रम के दौरान आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में इनके द्वारा अभद्र नृत्य किया गया था।
जानकारी के अनुसार प्रभारी प्राचार्य संगीता मांझी एवं प्रभारी प्राचार्य संजीव अग्रवाल को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करेरा में सीसीएल ई प्रशिक्षण के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम में नृत्य किया गया जो अभद्र नृत्य की श्रेणी में लगता है तथा इससे शिक्षा विभाग की छवि को नुकसान पहुंचा है एवं यह शासकीय सेवा के नियमों का उल्लंघन की श्रेणी में आता है। इसका प्रतिवेदन बनाकर कार्यवाही के लिए शिक्षा विभाग शिवपुरी के द्वारा संभाग आयुक्त को भेजा गया था जिसके बाद उन्होंने तत्काल दोनों प्रभारी प्राचार्य को निलंबित किया है।
इससे पहले एमपी के कटनी जिले में बरही महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आरके वर्मा को निलंबित किया गया। प्राचार्य के खिलाफ छात्राओं ने आपत्ति जनक व्यवहार करने की शिकायत की थी। शिकायत के बाद कलेक्टर ने समिति गठित कर जांच कराई। इस मामले में कटनी कलेक्टर के आदेश पर पांच सदस्यीय जाँच समिति ने आरोपों को आंशिक रूप से सही पाया समिति द्वारा 16 मई को छात्राओं के बयान दर्ज किए गए थे रिपोर्ट के आधार पर उच्च शिक्षा मंत्री ने तत्काल निलंबन की कार्यवाही के आदेश दिए।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।