शिवपुरी में बड़ा हादसा: श्रद्धालुओं से भरा मिनी ट्रक पलटा
शिवपुरी में बड़ा हादसा: श्रद्धालुओं से भरा मिनी ट्रक पलटाSudha Choubey - RE

शिवपुरी में बड़ा हादसा: श्रद्धालुओं से भरा मिनी ट्रक पलटा, तीन मौत- कई लोग हुए घायल

शिवपुरी से खबर आई है कि, सत्संग में शामिल होकर बैतूल से ग्वालियर जा रहे श्रद्धालुओं से भरा मिनी ट्रक पलट गया। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, वहीं कई लोग घायल हैं।
Published on

हाइलाइट्स-

  • मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले से बड़ी खबर आई सामने।

  • शिवपुरी में श्रद्धालुओं से भरा मिनी ट्रक पलटा।

  • हादसे में तीन लोगों की हुई मौत और कई लोग हुए घायल।

शिवपुरी, मध्य प्रदेश। मध्य प्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहें हैं। आए दिन किसी न किसी जिले से सड़क हादसे की खबर आती रहती है। ताजा मामला शिवपुरी जिले से सामने आया है। शिवपुरी जिले में तेज रफ्तार वाहन हादसे का शिकार हो गया। बता दें, सत्संग में शामिल होकर बैतूल से ग्वालियर जा रहे श्रद्धालुओं से भरा मिनी ट्रक पलट गया। हादसा कोतवाली क्षेत्र के परमजीत ढाबा के पास फोरलेन हाईवे पर हुआ। इसमें तीन श्रद्धालुओं की मौत हुई है। जबकि ट्रक में सवार करीब 24 लोग घायल हुए है।

जानकारी के मुताबिक, घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के परमजीत होटल के पास हाईवे की है। शहर के कोतवाली क्षेत्र के परमजीत ढाबे के पास फोरलेन हाइवे पर गुरुवार अलसुबह 3.30 बजे यह घटना हुई है। बता दें, यहां सत्संग में शामिल होकर बैतूल से ग्वालियर जा रहा श्रद्धालुओं से भरा आइशर मिनी ट्रक कोतवाली थाना क्षेत्र के परमजीत ढाबा के पास फोरलेन हाइवे पर अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। करीब दो दर्जन लोग इस सड़क हादसे में घायल हुए है। मिनी ट्रक में पार्टीशन कर श्रद्धालुओं को बैठाया गया था, जिनमें महिला-पुरुष, बुजुर्ग सहित बच्चे भी शामिल थे।

हादसे के बारे में जानकारी देते हुए ट्रक के ड्राइवर जीतेंद्र ने बताया कि, रात 2:30 से 3 बजे के लगभग सिंहनिवास गांव के पास से होकर गुजर रहे थे। इसी दौरान एक ट्रक ने ओवरटेक करते वक्त हमारे मिनी ट्रक में कट मार दिया। जिससे मिनी ट्रक बेकाबू होकर पलट गया। सड़क हादसे में गंगा सिंह नरवरिया उम्र 70 वर्ष निवासी वक्सीपुर जिला भिंड, भंवर सिंह उम्र 65 वर्ष निवासी ड़ोंगरपुरा जिला भिंड और राम सिंह कुशवाह उम्र 70 वर्ष ग्राम वनबार थाना चिनोर जिला ग्वालियर की मौत हुई है। शेष सभी घायलों का उपचार जिला अस्पताल सहित मेडिकल कॉलेज में जारी है। वहीं, मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com