इंदौर हादसा: मंदिर में बावड़ी के ऊपर की छत धंसी- 27 की मौत कई घायल, देर रात सेना ने निकाले 13 शव
इंदौर, मध्यप्रदेश। रामनवमी पर इंदौर शहर में बड़ा हादसा हो गया है। यहां पटेल नगर के बेलेश्वर महादेव मंदिर में बावड़ी के ऊपर की छत धंसने से कई लोग बावड़ी में गिर गए है। इस हादसे में अब तक 27 लोगो की मौत होने की जानकारी कलेक्टर कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने दी है। देर रात सेना के 70 जवानों ने महू से इंदौर पटेल नगर पहुंच कर बचाओ कार्य शुरू किया । कुछ देर बाद सेना ने कुएं से 13 शव निकाले। 13 शव में एक डेढ़ साल के बच्चे का भी शव मिला है,सेना का बचाव कार्य जारी है। वही घायलों का उपचार नजदीकी अस्पताल मे चल रहा है। सभी व्यापारी संघठनो ने निर्णय लिया है कि 31 मार्च (शुक्रवार) को प्रतिष्ठान दोपहर 1 बजे तक बंद रखेंगे । मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख तथा घायलों को 50-50 हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान की जायेगी।
मंदिर में बावड़ी के ऊपर की छत धंसने से गिरे कई लोग
ये हादसा बेलेश्वर महादेव मंदिर में हुआ है। मंदिर पर बावड़ी के ऊपर की छत धंसने से कई लोग गिर गए है इस दर्दनाक हादसे में 27 की मौत वही कई घायल है। देर रात तक रेस्क्यू जारी है बावड़ी से पानी निकाला जा रहा है मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है।
लोगों को बचाने का प्रयास:
बावड़ी के ऊपर की छत धंसने से गिरे लोगों को बचाने का प्रयास किया जा रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक हादसे के बाद भी काफी देर तक मौके पर फायर बिग्रेड, एम्बुलेंस और 108 गाड़ियां नहीं पहुंची। देर से पहुंची रेस्क्यू टीम ने लोगों को बचाने का प्रयास किया। बताया जा रहा है कि, मन्दिर में हवन चल रहा था इस दौरान लोग छज्जे पर बैठे थे। ऐसे में अचानक ऊपर की जमीन धंस गई और ये हादसा हो गया।
मौके पर कलेक्टर एसडीएम व पुलिस फोर्स मौजूद पांच एम्बुलेंस भी
बता दें, इस हादसे में दबे हुए लोगों का रेस्क्यू किया जा रहा है उनकी सुरक्षा के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था की गई है इधर इस हादसे की सूचना मिलते ही इंदौर के कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी. एसडीएम व पुलिस फोर्स मौजूद पांच एम्बुलेंस भी मौजूद है। खबर मिली है कि, अभी तक कई लोगों को बावड़ी से निकाला गया है और उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया है।
कुएं में पानी और मिटटी होने की वजह से बचाव कार्य कुछ समय के लिए बाधित हुआ है। नगर निगम अमले की मदद से कुएं से पानी और मिटटी निकलने का काम तेजी से जारी है। बताया जा रहा है कि, कुए के अंदर अभी कई लोग फंसे हुए है। जिनको बचाव दल जल्दी निकलने का दावा कर रहा है। मोके पर इंदौर कलेक्टर और पुलिस कमिश्नर और नगर निगम आयुक्त मौके पर मौजूद है। जिला प्रशासन में अधिक्कृत तौर पर कुल 27 मृतकों के नाम जारी किये है। जिला प्रशासन का कहना है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। इधर, दर्शकों का कहना है कि, कुए में अभी कुछ शव और निकालने की सम्भावना है मृतकों के नाम को लेकर भी अभी स्पष्ट जानकारी नहीं है।
बेलेश्वर मंदिर हादसा- मृतकों की प्रारंभिक जानकारी
1 लक्ष्मी पति रतीलाल पटेल उम्र-70 पता 56 पटेल नगर
2. इंद्रकुमार पिता थामावदास हरवानी, उम्र-53 पता 345 साधु वासवानी नगर
3. भारती कुकरेजा पति परमानंद कुकरेजा 58 वर्ष सी 2 साधु वासवानी नगर
4. जयवंती पत्नी परमानंद खूबचंदानी उम्र 84 , 13 ए स्नेह नगर
5. दक्षा पटेल पत्नी लक्ष्मीकांत पटेल, पटेल नगर, उम्र-6
6. मधु पत्नी राजेश भम्मानी उम्र 48 पता 41 सर्वोदय नगर
7. मनीषा मोटवानी वाइफ ऑफ अकाश मोटवानी, पता 359 c साधु वासवानी नगर सिंधी कॉलोनी
8. गंगा पटेल पति गगन दास पता 58 पटेल नगर परिजन कमलेश पटेल
9. कनक पटेल 32 वर्ष (महिला) पटेल नगर (एप्पल में मृत )
10. पुष्पा पटेल (महिला) 49 वर्ष पटेल नगर (ऐपल में मृत )
11 भूमिका ख़ानचन्दानी (महिला एप्पल में मृत ) 31, पटेल नगर
पीएम मोदी ने जताया दुःख
मंदिर स्थित बावड़ी में कुछ श्रद्धालुओं की फंसे होने की घटना का CM ने लिया संज्ञान
एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर में बेलेश्वर महादेव मंदिर स्थित बावड़ी में कुछ श्रद्धालुओं की फंसे होने की घटना का संज्ञान लिया है। इंदौर कलेक्टर इंदौर कमिश्नर से सीएम ने फोन पर चर्चा कर रेस्क्यू ऑपरेशन को तेज करने के निर्देश दिए हैं, मुख्यमंत्री कार्यालय, इंदौर जिला प्रशासन से निरंतर संपर्क में है।
इंदौर पुलिस के आला अधिकारी, जिला प्रशासन के आला अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद है
श्रद्धालुओं को निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं, बावड़ी से कुछ लोगो का रेस्क्यू अब तक किया जा चुका है।
नरोत्तम मिश्रा ने दुख जताते हुए कहा-
नरोत्तम मिश्रा ने दुख जताते हुए कहा कि, इंदौर में मंदिर परिसर में बावड़ी के ऊपर बनी छत धँसने की दुर्भाग्यपूर्ण घटना में कई लोगों का रेस्क्यू कर लिया गया है। मौक़े पर मौजूद प्रशासनिक और पुलिस अमला पूरी तत्परता से राहत एवं बचाव कार्य में जुटा है।
हादसे पर कमलनाथ और दिग्विजय सिंह ने जताया दुःख
कमलनाथ ने कहा कि, इंदौर के बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में हवन के दौरान 25 लोगों के बावड़ी में गिर जाने का दुखद समाचार प्राप्त हुआ। मैं ईश्वर से सभी श्रद्धालुओं के सकुशल बाहर आने की कामना करता हूं। प्रभु श्रीराम सबकी रक्षा करें। वही, इंदौर हादसे पर दिग्विजय सिंह ने कहा कि, इंदौर के बालेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर की बावड़ी में जो हादसे की खबर से दुखी हूँ। प्रशासन को तत्काल राहत देकर इसकी जाँच करना चाहिए।
सीएम शिवराज ने की सहायता राशि की घोषणा:
सीएम शिवराज ने कहा- इंदौर में हुई दुर्घटना में नागरिकों के हताहत होने का समाचार अत्यंत दुःखद और हृदय विदारक है। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान देने और शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुःख सहन करने की क्षमता प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं। "दु:ख की इस घड़ी में हम सब शोकाकुल परिवारों के साथ हैं। मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये तथा घायलों को 50-50 हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान की जायेगी। घायलों के इलाज की समुचित व्यवस्था की जा चुकी है, चिकित्सा का संपूर्ण व्यय प्रदेश सरकार वहन करेगी"
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।