अभी मैंने नहीं देखी है कमला नेहरू हादसे की रिपोर्ट : भूपेंद्र सिंह
भोपाल, मध्यप्रदेश। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि कमला नेहरू हादसे की रिपोर्ट को अभी मैंने देखा नहीं है, लेकिन जो बात सामने आई है, उसमें मोटे तौर पर सामने आया है कि प्लग लगाते समय स्पार्किंग हुई है, उस समय स्टाफ को लगा कि सब ठीक हो गया, लेकिन स्पार्किंग के बाद सीलिंग के अंदर की वायरिंग आग पकड़ती गई, जिसके बाद वायरिंग का धुंआ पूरे वार्ड में भर गया।
मंत्री भूपेंद्र सिंह ने मीडिया से चर्चा में कहा कि चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग जी तत्काल वहां पहुंचे, फिर वहां के कांच तोड़े जिसके बाद धुंआ बाहर निकला, उसी बीच नवजात बच्चों को वहां से शिफ्ट किया गया। प्रारंभिक तौर पर यही विषय सामने आया है।
आदिवासी समाज के नायक और स्वतंत्रता सेनानी बिरसा मुंडा की जयंती को 'जनजातीय गौरव दिवस' के रूप में मनाने के मोदी सरकार के फैसले पर मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि यह बहुत बड़ा निर्णय माननीय प्रधानमंत्री जी ने, भारत सरकार ने लिया है। भगवान बिरसा मुंडा जी की जयंती पूरे देश में मनाने का निर्णय लिया है। हम प्रधानमंत्री जी का बहुत अभिनंदन करते हैं। हमारे जनजातीय समाज को इस फैसले को लेकर बहुत-बहुत बधाई। प्रस्ताव भेजने के लिए माननीय शिवराज जी को भी बहुत बहुत धन्यवाद। इसका पहला कार्यक्रम भोपाल में हो रहा है जिसमें शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री जी आ रहे हैं।
हम रैगांव में मिली हार की करेंगे समीक्षा :
श्री सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अंतर्गत मप्र पहले स्थान पर आया है। माननीय मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में हमारे विभाग ने अच्छा काम किया है। उसको लेकर विभाग के अधिकारियों को धन्यवाद देता हूं और सभी को इस उपलब्धि की बधाई देता हूं। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के बीजेपी पर चुनाव लूटने के आरोपों पर मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि हम लोग रैगांव क्यों नहीं लूट पाए, लूटने से अगर चुनाव होता तो रैगांव तो हमारी परंपरागत सीट थी। कांग्रेसी जहां हार जाते हैं वहां लूटने की बात करते हैं। हम रैगांव में मिली हार के कारणों की समीक्षा करेंगे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।