भोपाल: बिना कपड़े के मोबाइल टावर पर चढ़ा युवक, SDRF की टीम ने उतारा सुरक्षित
भोपाल, मध्य प्रदेश। राजधानी भोपाल (Bhopal) से हाल ही में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। भोपाल के जहांगीराबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत जिंसी चौराहे पर एक युवक बिना कपड़े के मोबाइल टावर पर चढ़ गया। जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया और स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार, इरफान नाम का युवक बिना किसी कारण के जिंसी चौराहे पर बिना कपड़ो के मोबाइल टावर पर चढ़ गया। उसे एक हाथ से लटकता देख लोगों की भीड़ जमा हो गई। वहां ट्रैफिक जाम के हालात बन गए। घटना की खबर मिलते ही मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच गई। इसके बावजूद, वह मानने को तैयार नहीं था। घंटों युवक का ड्रामा चलता रहा। इसकी वजह से रोड पूरी तरह ब्लॉक हो गया।
जानकारी के अनुसार, घटनास्थल पर पहुंचे बचाव दल ने तत्काल जमीन पर जाल का घेरा बना दिया और पुलिस ने फिर युवक से नीचे आने की अपील की। युवक को नीचे उतारने के लिए लोगों ने पैसों का भी लालच दिया, लेकिन युवक ने सब अनसुना कर दिया। इसके बाद बचाव दल ने युवक को नीचे उतारने का कार्य शुरू किया।
SDRF की टीम ने उतारा सुरक्षित:
बता दें कि, करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद नगर निगम और एसडीआरएफ की टीम ने उसे नीचे उतारा। एसडीआरएफ की टीम ने सेफ्टी किट के जरिये उसे रस्सी से नीचे सुरक्षित उतारा। उसके बाद पुलिस ने युवक का मेडिकल कराया और अब पूरे मामले की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि, युवक मानसिक रूप से कमजोर है। वह पहले भी यही हरकत कर चुका है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया:
पुलिस अधिकारियों ने इस बारे में बात करते हुए बताया कि, "युवक चार साल पहले भी बिगड़ी मानसिक स्थिति के कारण टावर पर चढ़ा था। युवक ने ऐसा क्यों किया इसकी पूछताछ भी की जा रही है।" फिलहाल, युवक के इस उपद्रव का कोई कारण पता नहीं चल पाया है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।