भोपाल: नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह पहुंचे राज्य निर्वाचन आयोग, की ये अपील
भोपाल, मध्य प्रदेश। प्रदेश में जल्द ही नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव (Panchayat Election) होने वाले हैं। इसको लेकर हर तरफ चर्चा हो रही है। ऐसे में नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह (Bhupendra Singh) आज शुक्रवार को राज्य निर्वाचन आयोग (State Election Commission) पहुंचे।
बता दें कि, नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह आज राज्य निर्वाचन आयोग पहुंचे। यहां उनकी राज्य निर्वाचन आयुक्त से मुलाकात चल रही है। मुलाकात के दौरान भूपेंद्र सिंह ने राज्य निर्वाचन आयुक्त से पंचायत चुनाव पहले कराने की अपील की है। बताया जा रहा है कि, मध्य प्रदेश में पहले पंचायत चुनाव होंगे। बारिश के चलते इसकी परिस्थितियां बताई गई।
तीन चरणों में होंगे पंचायत चुनाव:
बताते चलें कि, हाल ही में कुछ दिनों पहले सुप्रीम कोर्ट ने पंचायत और नगर निकाय चुनाव को लेकर फैसला सुनाया था, जिसके बाद राज्य निर्वाचन आयोग ने भी चुनाव की तैयारियां तेज कर दी है। आयोग ने प्रदेश में तीन चरणों में पंचायत चुनाव कराने का ऐलान किया है।वहीं, आयोग ने तर्क दिया है कि, त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव में मतगणना का कार्य मतदान समाप्ति के बाद मतदान स्थल पर ही किया जाएगा।
मध्यप्रदेश में ओबीसी आरक्षण के साथ होंगे चुनाव:
बीते दिनों सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने आदेश देते हुए कहा था कि, मध्यप्रदेश में चुनाव ओबीसी आरक्षण के साथ होंगे। सुप्रीम कोर्ट ने 50 परसेंट तक ओबीसी आरक्षण देने के आदेश दिए हैं।अगले एक सप्ताह में चुनाव कराने का नोटिफिकेशन जारी किया जाए। एडवोकेट वरुण ठाकुर ने बताया- सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए कहा है कि, आरक्षण किसी भी स्थिति में 50 फीसदी (अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति व जनजाति को मिलाकर) से अधिक नहीं होगा।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।