चाकू से गोदकर युवक की निर्मम हत्या
चाकू से गोदकर युवक की निर्मम हत्याFaraz Shekh

शराब पीने के विवाद में चाकू से गोदकर युवक की निर्मम हत्या

भोपाल, मध्यप्रदेश : प्रदेश में लॉकडाउन के बीच हबीबगंज इलाके में एक युवक को उतारा मौत के घाट।
Published on

राज एक्सप्रेस। लॉकडाउन के बीच हबीबगंज इलाके में कल देर रात सेंट जोसेफ स्कूल के ड्रायवर को एक ही परिवार पांच लोगों ने मिलकर उसे मौत के घाट उतार दिया। आरोपियों ने बाप-बेटे भी शामिल हैं। हत्या शराब पीने को लेकर हुए विवाद को लेकर होना बताई जा रही है। पुलिस ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार भी कर लिया है।

सीएसपी भूपेंद्र सिंह के मुताबिक शाहपुरा गांव निवासी मनोज पवार पिता करण राजपूत (30) 12 नंबर स्थित सेंट जोसेफ स्कूल में बस ड्रायवर है। कल रात में उसका अपने पड़ोस में रहने वाले सौदान सिंह से शराब पीने की बात को लेकर विवाद हो गया था। बाद में मामला पड़ोसियों की समझाइश के बाद शांत हो गया था। रात में करीब 11 बजे मनोज अपनी बाइक पर सवार होकर जा रहा था। तभी बीच रास्ते में आरोपी सौदान सिंह, उसके पिता और परिवार के सदस्य रक्का, अजय और विजय ने रोक लिया। इतना ही नहीं उसके बाइक रोकते ही आरोपियों ने चाकू, डंडे और कांच की बोतल से उस पर हमला कर दिया और फरार हो गए।

परिजन खून से लथपथ हालत में उसे लेकर अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक का शव बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए हमीदिया अस्पताल भेज दिया। साथ ही पुलिस ने आरोपियों के भागने से पहले घेराबंदी कर उन्हें रात में ही गिरफ्तार भी कर लिया। साथ ही उनके पास से चाकू और अन्य हथियार भी बरामद कर लिए हैं।

ड्यूटी से नदारद थी पुलिस

सूत्रों की मानें तो जिस समय वारदात हुई, उस समय पुलिसकर्मी ड्यूटी से नदारद थे। हत्या की खबर मिलने के बाद पुलिस ने जब थाना प्रभारी राकेश श्रीवास्तव को फटकार लगाई, तब पुलिस हरकत में आई। इसके बाद ही पुलिस ने घेराबंदी कर बदमाशों को दबोचा। पकड़े गए पांच आरोपी कबाड़े का कारोबार करते हैं। बीच सड़क पर हुई हत्या से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। इसलिए मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com