Bhopal : तीन दिवसीय रोड शो में शहर के 15 से अधिक कॉलेजों के युवाओं ने भागीदारी की
भोपाल, मध्यप्रदेश। भोपाल में एक अनोखे तीन दिवसीय कार्यक्रम के दौरान 15 कॉलेज और संस्थानों के सैकड़ों युवाओं को अपने दिल की बात कहने, अपने डर और संकोच को दूर करने के साथ ही सेक्सुअल एंड रिप्रोडक्टिव हेल्थ एंड राइट्स (एसआरएचआर) को लेकर चर्चा को नॉर्मलाइज करने का भी मौका मिला। इस दौरान कई सेमिनार और कार्यक्रम आयोजित किये गए, इससे छात्रों को यौन स्वास्थ्य और बेहतरी को लेकर उनकी वर्जनाओं और पूर्वाग्रहों को दूर करने में मदद मिली।
इस रोड शो का आयोजन यूएसएआईजी के मोमेंटम (MOMENTUM) प्रोग्राम के तहत सेक्सुअल एंड रिप्रोडक्टिव हेल्थ एंड राइट्स को लेकर युवाओं के मूवमेंट, बातें अनलॉक्ड के शुभारंभ के क्रम में किया गया। बातें अनलॉक्ड, भारत में युवाओं को उनकी जरूरत के अनुसार फैमिली प्लानिंग तथा रिप्रोडक्टिव हेल्थ प्रॉडक्ट्स व सर्विसेस की मांग करने और उन तक एक्सेस की क्षमता के साथ जोड़ती है। यह कैंपेन दिन भर चले अनूठे कार्यक्रम के माध्यम से जिसमें वर्कशॉप्स, बैंड परफॉर्मेंसेज, फन एक्टिविटीज और युवाओं को अपनी कहानियां शेयर करने के लिए सुरक्षित स्पेस शामिल हैं, के साथ लॉन्च किया जाएगा।
इस रोड शो में हिस्सा लेने वाली सैम्स यूनिवर्सिटी, भोपाल की एक छात्रा ने कहा, "इस कैंपेन में भाग लेने का मौका मिलने पर हम बेहद उत्साहित हैं। मैं यह सोचकर रोड शो में शामिल हुई कि मैं इस तरह की गतिविधियों में भाग नहीं लूंगी, लेकिन यहां मुझे एक ऐसा स्पेस मिला जहां सही मायने में मेरे जैसे युवा उन चीजों को शेयर कर सकते हैं जिनके बारे में हम आम तौर पर बात नहीं करते हैं”
यंगशाला की एक यूथ वॉलंटियर ऋतिका जैन कहती हैं “बातें अनलॉक्ड, रोड शो का हिस्सा बनना कमाल का अनुभव है। हम मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी हुई बहुत सी नई चीजें सीख रहे हैं। यह मौका स्पेशल है, क्योंकि इस अहम विषय पर हम आम लोगों, भोपाल के युवाओं के दृष्टिकोण और यह उनकी रोजमर्रा की जिंदगी को कैसे प्रभावित करता है, को समझने का मौका मिल रहा है ” एक अन्य यूथ वॉलंटियर ने कहा- तीन दिवसीय यह अनोखा रोड शो, बातें अनलॉक्ड को कई कॉलेजों और सार्वजनिक स्थानों पर लेकर गया। इन कार्यक्रमों के माध्यम से मेरे जैसे युवा अपनी कहानियों और अनुभवों को दूसरों के साथ शेयर कर सके। इस कैंपेन के साथ जुड़े रहने और एक ऐसे स्पेस में भागीदारी करने पर, जिस पर युवा लोग निर्माण जारी रख सकते हैं, को लेकर हम बेहद एक्साइटेड हैं।
यह पहला अवसर था जब युवाओं से उनके सेक्सुअल एंड रिप्रोडक्टिव हेल्थ एंड राइट्स के बारे में सीधे बात करने के लिए इस तरह का आयोजन किया गया था और अगर यह सफल रहता है तो यह सिलसिला जारी रहेगा।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।