भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में महामारी कोरोना संकट के बादल जहां छंटने का नाम नहीं ले रहे हैं वहीं दूसरी तरफ संकटकाल के बीच कई अप्रत्याशित घटनाएं सामने आती जा रही हैं इस बीच ही बीते दिन रविवार को एक बार फिर लॉक डाउन के उल्लंघन की खबर सामने आईं हैं, जहां राजधानी के बैरागढ़ में स्थित हुक्का बार में पार्टी चल रही थी जिसकी सूचना पर पुलिस ने दबिश दी। पुलिस को देख जहां कई युवक-युवतियां दीवार फांदकर भाग गए वहीं पुलिस ने छापेमारी कर लाउंज के मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया है।
क्या है पूरा मामला
मिली जानकारी के अनुसार, यह मामला राजधानी के बैरागढ़ क्षेत्र से सामने आया है जहां मोक्ष लाउंज के नाम के हुक्का बार में बीते दिन रविवार रात कई युवक-युवतियां पार्टी कर रहे थे।जिसकी सूचना पुलिस को मिली जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने हुक्का बार में दबिश दी तो वहीं छापेमारी के दौरान लाउंज संचालक राहुल को गिरफ्तार किया तो वहीं कई युवक युवतियां मौके से भागने में कामयाब हुए।
नियम उल्लंघन की धाराओं में मामला दर्ज समेत पूछताछ जारी
इस संबंध में, मामले में कार्रवाई करते हुए खजूरी पुलिस ने लाउंज संचालक के खिलाफ लॉकडाउन उल्लंघन सहित कई धाराओं में प्रकरण दर्ज किया तो वहीं हुक्का बार में पार्टी करने वाले युवक-युवतियों की जानकारी के लिए पूछताछ भी कर रही है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।