भोपाल, मध्यप्रदेश। कोरोना संकटकाल के बीच भी हादसों के मामले नहीं थम रहे हैं, मध्यप्रदेश में हादसों और अपराधों का ग्राफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है, कभी किसी की हत्या की खबर आती है तो कभी किसी दुर्घटना की तो कभी कोई खुदकुशी करके मौत के मुँह में चला जाता है। हादसे का ताजा मामला मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से सामने आया है। हाल ही भोपाल में मगरमच्छ के हमले से एक युवक की मौत हो गई है।
जानिए क्या है पूरी घटना
घटना मध्यप्रदेश की राजधानी की है, बता दें कि मध्य प्रदेश के भोपाल की कलियासोत नदी में एक युवक कल मछली का जाल लगा रहा था तभी कलियासोत नदी में मगरमच्छ ने अचानक युवक पर हमला कर दिया, मगरमच्छ युवक को पकड़ कर पानी में ले गया। इसकी शिकायत पुलिस में कराई गई थी उसके बाद एनडीआरएफ की टीम ने आकर उसकी बॉडी को नदी से निकाला।
मिली जानकारी के मुताबिक बताया गया है कि युवकक अंबिकापुर का रहने वाला था, जोकि मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में ही रहता था और कल कलियासोत नदी में मछली का जाल लगा रहा था, इस दौरान बड़ा हादसा हो गया, युवक पर मगरमच्छ ने हमला कर उसे खींच कर गहरे पानी में ले गया, जहां उसकी मौत हो गई। इस घटना से वहां हल्ला मच गया और पुलिस को घटना की सूचना दी गई ।
मछली पकड़ने गए बच्चे तालाब में डूबे,हादसे की खबर से गांव में छाया मातम
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।