Bhopal : होलिका दहन में गौकाष्ठ का उपयोग करें और वृक्ष, वन-जीवन बचाएं
भोपाल, मध्यप्रदेश। पर्यावरण संरक्षण की दिशा में सबसे महत्वपूर्ण काम वृक्षों को बचाना और वृक्ष बढ़ाना है। पर्यावरण संरक्षण के लिए निगम प्रशासक गुलशन बामरा व निगम कमिश्नर केवीएस चौधरी ने शहरवासियों से अपील की है कि वह होलिका दहन में गौकाष्ठ का उपयोग करें और वृक्ष, वन एवं जीवन बचाएं। इसके मद्देनजर होली के पावन पर्व पर वृक्ष और जंगल बचाने के उद्देश्य से लकड़ी के स्थान पर गौकाष्ठ के उपयोग को प्रोत्साहित किया जा रहा है।
दरअसल नगर निगम ने गौकाष्ठ संवर्धन और पर्यावरण संरक्षण समिति के माध्यम से शहर होलिका दहन के लिए गौकाष्ठ की उपलब्धता के लिए 36 स्थानों पर गौकाष्ठ विक्रय काउंटर बनाए हैं। यह काउंटर कालिका मंदिर, भदभदा रोड, श्रीकृष्ण प्रणामी मंदिर, भोजपुर क्लब, नर्मदा इण्डस्ट्रीज गोविन्दपुरा, माता मंदिर प्लेटिनम प्लाजा, शुभम नर्सरी बावडिय़ा, राम मंदिर हमीदिया रोड, ओल्ड भास्कर प्रेस कोतवाली रोड, मानस भवन श्यामला हिल्स, मिलन टेंट एवं कैटर्स बरखेड़ा, शुभम नर्सरी सी-21 मॉल के सामने, मानस उद्यान गुफा मंदिर, गिरधर स्टोर गोमती कालोनी नेहरू नगर, खण्डेलवाल स्टील करोंद, मंदाकनी ग्राउंड कोलार, शिव मंदिर मेहता मार्केट सुभाष नगर, दैनिक भास्कर प्रेस एमपी नगर, रेलवे स्टेशन मण्डीदीप, बस स्टैंड बैरसिया, गंगेश्वर शिव मंदिर एम्स के पीछे साकेत नगर, महात्मा गांधी चौराहा भेल, अप्सरा टॉकीज, पिपलानी पेट्रोल पम्प, अशोका गार्डन 80 फिट रोड, मंगलवारा थाने के सामने, एमपीईबी ग्राउंड मीनाल रेसीडेंसी जेके रोड, शुभम नर्सरी पटेल नगर, दीप इलेक्ट्रिकल गौतम नगर, फॉयर ब्रिगेड ऑफिस के पास बैरागढ़, नगर निगम ऑफिस के पास गांधी नगर, एनएम मार्बल क्लासरूम के सामने लालघाटी आदि स्थानों पर गौकाष्ठ विक्रय केन्द्र स्थापित किए गए हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।