मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कांग्रेस पर जमकर बोला हमला, दी डायनासोर की संज्ञा
भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में महामारी कोरोना का प्रकोप जहां थमने का नाम नहीं ले रहा है वहीं दूसरी तरफ प्रदेश में संक्रमण के माहौल में राजनैतिक जगत से विपक्ष और सरकार द्वारा एक दूसरे पर निशाना साधने की खबरें चर्चा में हैं, इस बीच ही नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है। कहा जिस तरह डायनासोर को इतिहास के पन्नों में देखना पड़ता है उसी तरह कांग्रेस को भी इतिहास के पन्नों में देखना होगा।
सीएम शिवराज की तारीफ कर कांग्रेस पर कसा तंज
इस संबंध में, बयान देते हुए प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि, उपचुनाव के लिए कांग्रेस के लिए कोई मुद्दा नहीं है वहीं हमारी सरकार और सीएम शिवराज ने बीते 5 महीने में काम किया है वो अपने आप में एक रिकॉर्ड है। बताते चलें कि, कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को उत्तरप्रदेश के 9 वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने नेतृत्व में परिवर्तन , पार्टी में सुधार और पुत्र मोह के मुद्दे को लेकर पत्र लिखा था। जिस पर ही मंत्री ने तंज कसा है।
स्ट्रीट वेंडरों को दिया सुनहरा मौका
इस संबंध में, नगरीय प्रशासन मंत्री सिंह ने बताया कि, अब स्ट्रीट वेंडरों को भी अपना व्यापार बेहतर बनाने के लिए सुनहरा मौका प्रदेश सरकार द्वारा दिया जा रहा है। जहां सड़क पर रहकर काम कर अपने परिवार का पालन पोषण करने वाले वेंडरों को आसानी से लोन मिल सकेगा। जिसके तहत 10 हजार का लोन दिया जा रहा है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।