23 करोड़ की लागत से होगा बीआरटीएस कॉरिडोर का अपग्रेडेशन और सुधार
23 करोड़ की लागत से होगा बीआरटीएस कॉरिडोर का अपग्रेडेशन और सुधारSocial Media

Bhopal : 23 करोड़ की लागत से होगा बीआरटीएस कॉरिडोर का अपग्रेडेशन और सुधार

भोपाल, मध्यप्रदेश : तीन करोड़ की लागत से बनेगा संत हिरदाराम नगर में हॉकर्स कॉर्नर। मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने किया भूमि-पूजन।
Published on

भोपाल, मध्यप्रदेश। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने संत हिरदाराम नगर में बीआरटीएस कॉरिडोर के अपग्रेडेशन और सुधार कार्य का भूमि-पूजन किया। कॉरिडोर के 16.50 किलोमीटर और 23 मीटर चौड़ाई की सड़क मरम्मत 23 करोड़ रूपए से की जाएगी। सड़क मरम्मत कार्य लालघाटी से सीहोर नाका, हमीदिया हॉस्पिटल से लालघाटी चौराहा, बाणगगंगा चौराहा से राजा भोज सेतु, केपिटल मॉल से वीर सावरकर सेतु और मिसरोद से विंध्या नगर तक डामरीकरण किया जाएगा। नगरीय विकास मंत्री श्री सिंह ने संत हिरदाराम नगर में हॉकर्स जोन बनाने के लिए तीन करोड़ रूपए स्वीकृत करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि इससे लोगों को रोजगार मिलेगा। श्री सिंह ने कहा कि बीआरटीएस के साथ दोनों तरफ की सड़क का भी डामरीकरण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि, प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सरकार विकास और सुशासन के संकल्प के साथ कार्य कर रही है।

जहां शांति होती है, वहीं विकास और व्यापार :

श्री सिंह ने कहा कि जहां पर शांति होती है, वहीं विकास और व्यापार होता है। उन्होंने कहा कि मप्र शांति का टापू है। यहां पर अपराधी और माफियों को जेल भेजने के साथ ही उनके अवैध भवनों को भी ध्वस्त किया जा रहा है। अपराधी चाहे कितना भी बड़ा हो उसे बक्शा नहीं जायेगा। उन्होंने कहा कि शहर प्रदेश के विकास का आईना होते है। श्री सिंह ने कहा कि भोपाल इस बार स्वच्छ सर्वेक्षण में उल्लेखनीय स्थान प्राप्त करेगा। विधायक रामेश्वर शर्मा ने बताया कि एक करोड़ की लागत से हिरदाराम नगर के आंतरिक मार्गों का भी डामरीकरण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बीआरटीएस की लेफ्ट टर्निंग को ठीक करवाया जाएगा और फ्लाई ओवर का निर्माण कार्य जल्द प्रारंभ होगा। उन्होंने बताया कि गुलाब उद्यान में संत हिरदाराम की प्रतिमा के साथ ही अमर शहीदों की प्रतिमाएँ भी लगाई जाएंगी।

बिजली बिल माफी प्रमाण-पत्र वितरित :

नगरीय विकास मंत्री श्री सिंह ने मुख्यमंत्री विद्युत बिलों में राहत योजना 2022 में बिजली उपभोक्ताओं को बिजली बिल माफी प्रमाण-पत्र वितरित किये। संत हिरदाराम नगर में 6 हजार 500 बिजली उपभोक्ताओं के 2 करोड़ 35 लाख रूपये के बिजली बिल माफ किए गए हैं। इस दौरान कमिश्नर नगर पालिका निगम केवीएस चौधरी एवं अन्य जन-प्रतिनिधि उपस्थित थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com