भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में कोरोना संकट जहां बढ़ते संक्रमित मामलों के साथ थमने का नाम नहीं ले रहा है वहीं दूसरी तरफ कॉलेज के छात्रों के भविष्य पर संकट गहराया हुआ है जिस बीच अब उच्च शिक्षा विभाग ने बड़ा फैसला लिया है जहां अब कॉलेजों में पढ़ रहे अंडर ग्रेजुएशन (यूजी) फाइनल ईयर और पोस्ट ग्रेजुएशन (पीजी) फाइनल सेमेस्टर की परीक्षा अब ओपन बुक सिस्टम से कराई जाएगी।
उच्च शिक्षा विभाग ने लिया बड़ा फैसला
इस संबंध में, महामारी कोरोना के बढ़ते प्रभाव के बीच सरकार और उच्च शिक्षा विभाग ने बड़ा फैसला करते हुए स्नातक और स्नातकोत्तर के छात्रों को बड़ी राहत दी है जहां अब परीक्षाएं सितंबर में होने के साथ ही ओपन बुक सिस्टम से कराई जाएंगी। इस परीक्षा की प्रक्रिया में स्टूडेंट्स को उनके लॉगिन आईडी तथा निर्धारित वेबसाइट पर प्रश्न-पत्र उपलब्ध करवाए जाएंगे। इसके बाद वे अपने घर में ही उत्तरपुस्तिका में प्रश्नों को हल कर सकेंगे। जिसके साथ ही परीक्षार्थी डाक और ई-मेल द्वारा उत्तर पुस्तिका संग्रहण केंद्र भेज सकेंगे।
परीक्षा में यूजी व पीजी के 5.71 लाख छात्र होंगे शामिल
इस संबंध में, आपको बताते चलें कि, इस परीक्षा में यूजी व पीजी के 5.71 लाख छात्र शामिल होंगे, वहीं पिछले वर्षों/सेमेस्टर्स के प्राप्तांकों का 50 प्रतिशत वेटेज तथा ओपन बुक परीक्षा के प्राप्ताकों का 50 प्रतिशत वेटेज देते हुए रिजल्ट तैयार किया जाएगा। छात्रों को जनरल प्रमोशन देने पर उठ रहे सवालों पर सीएम शिवराज ने कहा कि, परीक्षाएं अब ओपन बुक सिस्टम से कराई जाएंगी, वहीं यूजी पहले व दूसरे वर्ष एवं पीजी के पहले व तीसरे सेमेस्टर के छात्रों को जनरल प्रमोशन दिया जाएगा। बताया जा रहा है कि,तकनीकी शिक्षा के काॅलेजों में पढ़ने वाले अंतिम वर्ष/सेमेस्टर की परीक्षा ऑनलाइन होंगी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।