ट्रेन में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के दो अतिरिक्त कोच
ट्रेन में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के दो अतिरिक्त कोचSocial Media

भोपाल : रानी कमलापति-कामाख्या स्पेशल ट्रेन में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के दो अतिरिक्त कोच

भोपाल, मध्यप्रदेश। रानी कमलापति-कामाख्या-रानी कमलापति साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के दो कोच तत्काल प्रभाव से स्थाई रूप से बढ़ाए जा रहे हैं।
Published on

भोपाल, मध्यप्रदेश। गर्मी के मौसम में बढ़ते यात्री यातायात एवं प्रतीक्षा सूची को क्लीयर करने के उद्देश्य से गाड़ी संख्या 01663/01664 रानी कमलापति-कामाख्या-रानी कमलापति साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के दो कोच तत्काल प्रभाव से स्थाई रूप से बढ़ाए जा रहे हैं। वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के दो कोच जुड़ जाने से इस गाड़ी में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के कोचों की संख्या 3 से बढ़कर अब 5 हो गई है।

गाड़ी संख्या 01663 रानी कमलापति-कामाख्या साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन दिनांक 02.06.2022 से 30.06.2022 तक प्रति गुरुवार को रानी कमलापति स्टेशन से 15.30 बजे प्रस्थान कर, 16.28 बजे होशंगाबाद पहुंचकर, 16.30 बजे होशंगाबाद से प्रस्थान कर, 17.05 बजे इटारसी पहुंचकर, 17.25 बजे इटारसी से प्रस्थान कर, तीसरे दिन 04.30 बजे कामाख्या स्टेशन पहुंचेगी।

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01664 कामाख्या-रानी कमलापति साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन दिनांक 04.06.2022 से 02.07.2022 तक प्रति शनिवार को कामाख्या स्टेशन से 07.35 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन 14.40 बजे इटारसी पहुंचकर,14.50 बजे इटारसी से प्रस्थान कर, 15.08 बजे होशंगाबाद पहुंचकर, 15.10 बजे होशंगाबाद से प्रस्थान कर, 16.35 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी। यह गाड़ी रास्ते में दोनों दिशाओं में होशंगाबाद, इटारसी, पिपरिया, गाडरवारा, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, छिवकी, मिर्जापुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलियत्र, हाजीपुर, बरौनी, बेगूसराय, खगड़िया, नौगचिया, कटिहार, किशनगंज, न्यू जलपाईगुड़ी, न्यू कूच बिहार, न्यू बोंगाईगांव एवं रंगिया स्टेशनों पर रुकेगी।

कोच कंपोजीशन-

इस गाड़ी में 01 प्रथम सह द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी, 01 द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी, 05 तृतीय वातानुकूलित श्रेणी, 10 शयनयान श्रेणी, 04 सामान्य श्रेणी, 01जनरेटर कार, 01 एसएलआरडी सहित कुल 23 कोच रहेंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com