भोपाल, मध्यप्रदेश। आज निवास पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) से महिला समन्वय के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की है। इस दौरान मध्यप्रदेश में घरेलू कामकाजी महिलाओं की स्थिति पर रिपोर्ट प्रस्तुत की गई और स्व-सहायता समूह द्वारा निर्मित शुद्ध पूजन सामग्री किट भी भेंट की गयी।
महिला समन्वयक प्रतिनिधिमंडल ने सीएम से की मुलाकात
बता दें कि डॉ. निवेदिता शर्मा के मार्गदर्शन में तैयार मध्यप्रदेश में घरेलू कामकाजी महिलाओं की स्थिति पर किए गए अध्ययन तथा डॉ. मनीषा कोथेकर के नेतृत्व में की गई स्टडी ऑन ईवल कस्टम रिलेटेड टू विमेन इन मध्य प्रदेश विद स्पेशल रेफरेंस टू मालवा रीजन की प्रति मुख्यमंत्री चौहान को भेंट की है। महिला समन्वय द्वारा स्वामी विवेकानंद विश्वविद्यालय सागर तथा शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास नई दिल्ली के मार्गदर्शन में आत्मनिर्भर सागर के अंतर्गत स्व सहायता समूह द्वारा निर्मित शुद्ध पूजन सामग्री किट भी भेंट की गयी।
स्व-सहायता समूह गोवंश से निर्मित सामग्री के निर्माण में सक्रिय
मिली जानकारी के मुताबिक महिला समन्वय द्वारा महिलाओं के स्वरोजगार और स्वावलम्बन के लिए त्रैमासिक फैशन डिजाइनिंग प्रशिक्षण केंद्र संचालित किया जाता है। इसके अंतर्गत प्रशिक्षण प्राप्त कर 110 महिलाओं द्वारा स्वयं के उद्यम स्थापित किए गए हैं। स्व-सहायता समूह गोवंश से निर्मित सामग्री के निर्माण में सक्रिय है। मध्यप्रदेश में घरेलू कामकाजी महिलाओं की स्थिति पर प्रस्तुत रिपोर्ट में महिलाओं की शिक्षा , उनके शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य, आहार, प्रसन्नता, सामाजिक आर्थिक स्थिति, निर्णय लेने में भूमिका, परिवार में उनकी स्थिति प्रस्तुत की गई है। इससे घरेलू कामकाजी महिलाओं के जीवन और समाज में इनकी स्थिति सुधारने के लिए नई नीतियां बनाने में मदद मिलेगी।
मध्यप्रदेश में लगातार मुलाकातों का दौर लगातार जारी :
आपको बताते चलें कि, इन दिनों मध्यप्रदेश में लगातार मुलाकातों का दौर लगातार जारी है, बीते दिनों ही सीएम शिवराज सिंह चौहान से अखिल विश्व गायत्री परिवार, हरिद्वार के डॉ. चिन्मय पंड्या जी ने शिष्टाचार भेंट की थी, समाज एवं राष्ट्र की उन्नति के लिए अविराम कार्य कर रहे गायत्री परिवार के कर्मठ और गुणी सदस्य से धर्म एवं अध्यात्म संबंधी विषयों पर सुखद व आनंददायी चर्चा हुई थी। नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर- अखिल विश्व गायत्री परिवार, हरिद्वार के डॉ. चिन्मय पंड्या ने CM से की शिष्टाचार भेंट
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।