भोपाल, मध्यप्रदेश। आज से मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के मेजर ध्यानचंद हॉकी स्टेडियम में औबेदुल्ला खां हेरिटेज कप हॉकी टूर्नामेंट की शुरुआत हुई। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने औबेदुल्ला खां हेरिटेज कप हॉकी टूर्नामेंट 2022 का उद्घाटन किया।
सीएम ने खेल मंत्री की उपस्थिति में किया शुभारंभ :
मिली जानकारी के मुताबिक आज सीएम शिवराज सिंह चौहान ने खेल मंत्री की उपस्थिति में औबेदुल्लाह खां हैरिटेज कप हॉकी टूर्नामेंट 2022 का शुभारंभ किया। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इस दौरान अंतर्राष्ट्रीय पदक विजेता खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उन्हें प्रोत्साहन राशि प्रदान की।
औबेदुल्लाह खां हॉकी टूर्नामेंट में आई सभी टीमों का हृदय से स्वागत करता हूं : CM
सीएम शिवराज ने कहा- भोपाल में औबेदुल्लाह खां हॉकी टूर्नामेंट में आई सभी टीमों का हृदय से स्वागत करता हूं। प्रदेश और देश के खिलाड़ियों को सभी सुविधाएं मिल जायें, तो भारत फिर हॉकी में सिरमौर बन जायेगा। सीएम बोले- "मैं अपने सभी खिलाड़ी भांजे-भांजियों से कहना चाहता हूं कि खेल की सुविधाओं और श्रेष्ठ कोच की व्यवस्था करने में हम कोई कमी नहीं रहने देंगे। आप बढ़ें और खेल के माध्यम से प्रदेश एवं देश को आगे बढ़ायें"
आगे सीएम शिवराज ने कहा कि, भोपाल में 5 एस्ट्रो टर्फ लगाये जायेंगे, ताकि हमारे खिलाड़ियों को अधिक से अधिक अभ्यास और खेलने का अवसर प्राप्त हो सके। खिलाड़ी बढ़ेंगे, तो भोपाल और मध्यप्रदेश एवं देश भी बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि, प्रतिष्ठित औबेदुल्लाह खां हॉकी टूर्नामेंट का आयोजन बंद हो गया था, इसे मैंने प्रारंभ किया था। फिर COVID19 के कारण इसके आयोजन में व्यवधान आया, लेकिन मुझे खुशी है कि यह पुन: प्रारंभ हुआ।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।