भोपाल, मध्यप्रदेश। वैश्विक महामारी कोरोना का संकटकाल जहां हावी है वहीं दूसरी तरफ संकट की स्थिति में कोरोना के टीकाकरण की प्रकिया पर ध्यान दिया जा रहा है इस बीच ही आज 5 मई से कोरोना के तीसरे चरण की शुरुआत होने जा रही है जिसके लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन मध्य प्रदेश ने निर्देश जारी किए हैं।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा जारी निर्देश में कही ये बात
इस संबंध में बताते चलें कि, कोरोना टीकाकरण के तीसरे चरण में आज से 18 साल से लेकर 44 साल की आयु वर्ग के नागरिकों वैक्सीन लगाई जाएगी जहां 5 मई से लेकर 15 मई तक टीकाकरण किया जाएगा। इसके लिए एनएचएम ने जारी निर्देश में कहा कि, 1 मई 2003 के पूर्व जन्म में सभी नागरिक कोविड-19 टीकाकरण के लिए पात्र होंगे। पात्र हितग्राहियों को कोविड-19 टीकाकरण कराने के लिए ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है। कोविन पोर्टल या आरोग्य सेतु मोबाइल एप के माध्यम से अपना पंजीकरण करा सकते हैं।
टीकाकरण की प्रक्रिया में अब सिर्फ चार दिन ही लगाया जाएगा टीका
इस संबंध में, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन मध्य प्रदेश के संचालक डॉ संतोष शुक्ला ने निर्देश के तहत कहा कि, अभियान के तहत सभी सरकारी संस्थाओं में सिर्फ 4 दिन ही सोमवार, बुधवार, गुरुवार और शनिवार को ही टीके लगाएं जाएंगे। इन दिनों के आधार पर ही टीकाकरण किया जाएगा वही नियमित टीकाकरण मंगलवार एवं शुक्रवार को अस्पताल में टीका लगेगा।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।