Bhopal: स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी भरा ई-मेल मिलने के बाद मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस
भोपाल, मध्यप्रदेश। एमपी की राजधानी भोपाल (Bhopal) से खबर मिली है कि, शहर के कई स्कूलों को धमकी भरा ई-मेल (E-Mail) पहुंचा है, जिसमें बम लगाए जाने की बात कही गई है। इस खबर के बाद यहां हड़कंप मच गया।
भोपाल के कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी :
मिली जानकारी के मुताबिक, भोपाल के कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी ई-मेल से मिलने के बाद पुलिस और स्कूल प्रबंधन अलर्ट हो गया, शुक्रवार सुबह यह ई-मेल जैसे ही शहर के कुछ स्कूलों को मिले वैसे ही स्कूल प्रबंधन ने इसकी जानकारी तुरंत पुलिस (Police) को दी, जिसके बाद पुलिस एक्शन में आई।
जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया-
जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि धमकी भरे ई-मेल आए हैं। इसकी जांच कराई जा रही है। डीपीएस, सागर पब्लिक स्कूल, आनंद विहार, सेंट जोसफ कोएड समेत 10 से अधिक स्कूल को धमकी भरे ई-मेल आने की पुष्टि हुई है। स्कूलों में जांच जारी है। बता दें कि, अभी स्कूलों में सीबीएसई के 10-12वीं की टर्म-टू की परीक्षाएं चल रही है। ऐसे में धमकी भरे ई-मेल के इस प्रकरण से हड़कंप जैसी स्थिति बन गई है।
पुलिस कमिश्नर ने बताया-
पुलिस कमिश्नर ने बताया कि, धमकी भरे ई-मेल मिशनरी स्कूलों को मिले हैं। स्कूलों की जांच कराई गई, लेकिन अब तक कुछ भी नहीं मिला है। स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी के ई-मेल की जानकारी स्कूल प्रबंधन ने जिला शिक्षा अधिकारी नितिन सक्सेना को भी दी जिसके बाद धमकी भरे ई-मेल की जांच जिला शिक्षा विभाग करवा रहा है। इस मामले में क्राइम ब्रांच के एसपी ने बताया- ई-मेल कहां से किया गया, इसका सोर्स क्या है, इसकी जानकारी जुटाई जा रही है, साथ ही स्कूलों में बम निरोधक दस्ता, डाग स्क्वाड टीम को भेजकर जांच कराई जा रही है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।