MP में टीकाकरण महाअभियान समेत कई मुद्दों पर मंत्री नरोत्तम मिश्रा के बयान

भोपाल, मध्यप्रदेश: मीडिया के समक्ष प्रदेश के गृह एवं जेल मंत्री नरोत्तम मिश्रा का कई मुद्दों को लेकर बयान सामने आया है।
कई मुद्दों पर आए मंत्री मिश्रा के बयान
कई मुद्दों पर आए मंत्री मिश्रा के बयानSyed Dabeer Hussain - RE
Published on
Updated on
2 min read

भोपाल, मध्यप्रदेश। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का दौर जहां जारी है वहीं दूसरी तरफ राजनैतिक जगत में सरकार और विपक्ष के बीच किसी न किसी मुद्दें पर बहसबाजी का दौर जारी रहता है इस बीच ही मीडिया के समक्ष प्रदेश के गृह एवं जेल मंत्री नरोत्तम मिश्रा का कई मुद्दों को लेकर बयान सामने आया है। जिसमें कांग्रेस के नेताओं पर तंज कसने समेत प्रदेश के वर्तमान में चल रहे मुद्दे शामिल किए गए हैं।

कांग्रेस और नेता राहुल गांधी को लेकर कही ये बात

इस संबंध में, मीडिया के समक्ष बयान देते हुए मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने प्रदेश की कांग्रेस और नेता राहुल गांधी को लेकर कहा कि, हैरानी की बात है कि कांग्रेस और उसके जो नेता देश में संकट के समय कहीं नजर नहीं आए वो अब कोरोना पर श्वेतपत्र जारी कर रहे हैं। बेहतर होता नेता राहुल गांधी देश में इमरजेंसी लगाने,दिल्ली सिख दंगों, भोपाल गैस त्रासदी पर श्वेतपत्र जारी करते। वे देश को बताएं कि लोगों की मदद के लिए क्या किया।

प्रदेश में शुरू टीकाकरण अभियान को लेकर दिया ये बयान

इस संबंध में, मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने टीकाकरण अभियान को लेकर कहा कि, प्रदेश में कोरोना टीकाकरण महाअभियान का पहला दिन ऐतिहासिक रहा है। मप्र एक दिन में सर्वाधिक 16.73 लाख लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाकर देश में अव्वल रहा है। हम सभी को मिलकर कोरोना को परास्त करने के लिए टीकाकरण की यह रफ्तार बनाकर रखनी होगी। साथ ही कहा कि, कोरोना से बचाव का प्रमुख सुरक्षा कवच कोरोना वैक्सीन ही है। सरकार की कोशिश प्रदेश को संभावित तीसरी लहर से बचाना है। वैक्सीन महाअभियान का उद्देश्य भी यही है। यदि कोचिंग और कॉलेज में 18 साल से अधिक उम्र के छात्रों का 100% टीकाकरण हो जाए तो उन्हें खोलने पर विचार किया जा सकता है।

प्रदेश में वर्तमान कोरोना स्थिति को लेकर दी ये जानकारी

इस संबंध में, प्रदेश में कोरोना की स्थिति की जानकारी देते हुए बताया कि, प्रदेश में कोविड19 संक्रमण की स्थिति में रोजाना सुधार हो रहा है। पिछले 24 घंटे में 318 मरीज स्वस्थ हुए हैं, जबकि नए केस सिर्फ 65 आए हैं। एक्टिव केस घटकर अब 1760 रह गए हैं। रिकवरी रेट 98.68% है। कोरोना के कल 64 हजार 415 हजार टेस्ट हुए हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com