भोपाल, मध्यप्रदेश। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का दौर जहां थमने लगा है वहीं अब प्रदेश की गति को रफ्तार देने के प्रयास शिवराज सरकार द्वारा किए जा रहे हैं, इसे लेकर ही मंत्रालय में विभागीय तौर पर बैठकें ली जा रही हैं। इस बीच ही मंत्रालय में प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कई मुद्दों को लेकर मंत्री समूह की बैठक ली है।
मंत्री समूह की बैठक में इन विषयों पर हुई चर्चा
इस संबंध में बताते चलें कि, मंत्रालय के गृह विभाग में आयोजित मंत्री समूह की बैठक में आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के रोडमैप के अंतर्गत महिला सशक्तिकरण एवं बाल कल्याण सबंधी मुद्दों पर चर्चा की है। जहां बैठक के दौरान खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे, संस्कृति मंत्री श्रीमती उषा ठाकुर, स्वास्थ्य मंत्री श्री प्रभु राम चौधरी सहित विभाग के उच्च अधिकारी मौजूद रहे।
मंत्रालय में सीएम शिवराज की अध्यक्षता में होगी कैबिनेट बैठक
इस संबंध में बताते चलें कि, आज मंत्रालय में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक (CM Cabinet Meeting) बुलाई है, बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रालय में राष्ट्रीय गीत 'वंदे मातरम्' के गायन के साथ कैबिनेट बैठक शुरू की है, मुख्यमंत्री मंत्रालय में मंत्रिमंडल के सदस्यों के साथ कैबिनेट की बैठक में भाग लिया है, इस बैठक में इन महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर होगी चर्चा।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।