प्रदेश मंत्री मिश्रा का बयान चर्चा में, कोरोना समेत कई मुद्दों को लेकर बोले

भोपाल, मध्यप्रदेश: प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बयान जारी किए हैं। जिन मुद्दों में कोरोना समेत प्रदेश के कई मुद्दों को शामिल किया गया है।
कोरोना समेत कई मुद्दों को लेकर बोले मंत्री मिश्रा
कोरोना समेत कई मुद्दों को लेकर बोले मंत्री मिश्राDeepika Pal-RE
Published on
Updated on
2 min read

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का स्तर जहां कम होता जा रहा है वहीं दूसरी तरफ संकट के दौर में राजनैतिक जगत से सरकार के मंत्रियों के बयान सामने आते जा रहे हैं। इस बीच ही मीडिया के समक्ष प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बयान जारी किए हैं। जिन मुद्दों में कोरोना समेत प्रदेश के कई मुद्दों को शामिल किया गया है।

प्रदेश में कोरोना की स्थिति को लेकर कही बात

इस संबंध में, प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मीडिया के समक्ष बयान देते हुए कोरोना की स्थिति को लेकर कहा कि, प्रदेश में कोरोना की संक्रमण दर घटकर अब 0.22 % हो गई है। जबकि रिकवरी दर 98.4% पर पहुंच गई है। कोरोना के कल 72,087 हजार टेस्ट हुए हैं। पिछले 24 घंटे में 463 मरीज स्वस्थ हुए हैं। जबकि नए केस 160 आए हैं। कुल एक्टिव केस अब 3273 हैं। 22 जिलों में कोरोना का कोई भी मरीज नहीं मिला है।

MP सरकार चला रही है वैक्सीन को लेकर महाअभियान - मंत्री मिश्रा

प्रदेश कोरोना संक्रमण की स्थिति में राहत और संभावित तीसरी लहर की आशंका के प्रति सावधानी के साथ अनलॉक की ओर कदम बढ़ा रहा है। तीसरी लहर को लेकर सरकार पूरी तरह सचेत है। हम सभी को कोरोना गाइडलाइन का पालन करना है। लोगों से आग्रह है कि स्वयं सावधानी रखें और दूसरों को भी प्रेरित करें। वैक्सीन के प्रति देश में अफवाह फ़ैलाने वालों ने जघन्य अपराध किया है। ये लोग मानवता के दुश्मन हैं। मध्यप्रदेश सरकार 1 से 3 जुलाई तक संजीवनी रूपी वैक्सीन को लेकर महाअभियान चला रही है।

कांग्रेस पर तंज कसते हुए मंत्री मिश्रा ने किया तीखा प्रहार

कांग्रेस देश में अल्पसंख्यकों का विश्वास भी खो चुकी है। हाल में प.बंगाल,केरल में हुए चुनाव इसका प्रमाण हैं। उसकी नजर में वे एक वोट बैंक से ज्यादा कुछ नहीं हैं।अल्पसंख्यक ये हकीकत जान चुके हैं।कांग्रेस कितना भी पाखंड कर ले अब उसे उप्र में भी अल्पसंख्यकों के वोट नहीं मिलने वाले। साथ ही कांग्रेस की ओर से रामजन्मभूमि के चंदे पर उठ रहे सवाल पर गृह मंत्री का बयान जारी करते हुए कहा कि, जिस विषय पर श्रीराम जन्मभूमि न्यास का बयान आ गया है उस विषय पर सलाल उठाते हैं,क्या कांग्रेस ने सोच ही रखा है कि हिंदुओं की आस्था को ठेस पहुंचाना है।

गाजियाबाद मामले में राहुल गांधी के ट्वीट पर गृह मंत्री का पलटवार

इस संबंध में, गाजियाबाद मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के ट्वीट पर पलटवार करते हुए मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, जहां भी हमारी आस्था मे ठेस पहुंचाने के लिए राहुल और उनके गुरु दिग्विजय सिंह को मौका मिलेगा वो पीछे नही रहेंगे...हर जगह राहुल और उनके नेता हिंदुओं की आस्था में ठेस पहुंचाने का काम करते हैं।

सीएम पीएम की मुलाकात पर दिया ये बयान

इस संबंध में हाल ही में हुई सीएम पीएम की मुलाकात पर मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, सीएम और पीएम की मुलाकात हमेशा महत्वपूर्ण होती है, जरुरी विषय पीएम मोदी के ध्यान में डालेंगे। कोरोना के संबंध मे जानकारी देंगे विकास कार्यों की और अन्य मामलों की पीएम को जानकारी दी जाएगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com