भोपाल, मध्यप्रदेश। वैश्विक महामारी कोरोना का संकटकाल जहां जारी है वहीं दूसरी तरफ संकट के माहौल में कई जयंतियां और दिवस मनाए जा रहे हैं इस बीच ही आज विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस पर प्रदेश के गृह एवं जेल मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने देश के सभी पत्रकार बंधुओ को शुभकामनाएं दी है।
मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट के जरिए कही ये बात
इस संबंध में, प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट करते हुए कहा कि, प्रेस की स्वतंत्रता एक अनमोल विशेषाधिकार है, जिसे कोई भी लोकतांत्रिक देश छोड़ नहीं सकता है।”-महात्मा गांधी राष्ट्र और समाज के सजग प्रहरी के रूप में सक्रिय प्रिंट-इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के सभी पत्रकार बंधुओं को विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
मीडिया की रक्षा करने वाले पत्रकारों को समर्पित करता है दिवस
इस संबंध में आपको बताते चलें कि, विश्व भर में 03 मई को विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है। यह दिवस मीडिया की आजादी पर हमलों से मीडिया की रक्षा करने तथा मरने वाले पत्रकारों को श्रद्धांजलि अर्पित करने का कार्य करता है। बताते चलें प्रेस की स्वतंत्रता भारतीय संविधान के अनुच्छेद-19 में भारतीयों को दिए गए अभिव्यक्ति की आजादी के मूल अधिकार से सुनिश्चित होती है। इस साल दिवस की यह थीम है कि, 'लोगों के अच्छे के लिए सूचना' (Information as a Public Good) रखी है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।