मंत्री मिश्रा का प्रचार जोरों पर, TMC कार्यकर्ताओं को दिलाई BJP की सदस्यता

भोपाल, मध्यप्रदेश: आज मंत्री मिश्रा ने पश्चिम बर्धमान जिले की 5 विधानसभा सीटों के भाजपा उम्मीदवारों के साथ उनका नामांकन दाखिल करवाया।
मंत्री मिश्रा ने TMC कार्यकर्ताओं को दिलाई BJP की सदस्यता
मंत्री मिश्रा ने TMC कार्यकर्ताओं को दिलाई BJP की सदस्यताSyed Dabeer Hussain - RE
Published on
Updated on
2 min read

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में अप्रत्याशित घटनाओं का सिलसिला जहां जारी है वहीं दूसरी तरफ पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव का असर भी प्रदेश पर पड़ रहा है इस बीच ही पश्चिम बंगाल के चुनाव में स्टार प्रचारक के रूप में मौजूद प्रदेश मंत्री नरोत्तम मिश्रा का चुनावी संग्राम जोरों शोरों से जारी है। इस बीच ही आज मंत्री मिश्रा ने पश्चिम बर्धमान जिले की 5 विधानसभा सीटों के भाजपा उम्मीदवारों के साथ जिला निर्वाचन कार्यालय आसनसोल में उनका नामांकन दाखिल करवाया।

मंत्री मिश्रा ने रैली के दौरान कही ये बात

इस संबंध में, प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, रैली में पार्टी कार्यकर्ताओं के जोश से साफ है कि बंगाल में भाजपा के पक्ष में लहर है। यहां ममता बनर्जी की टीएमसी सरकार की विदाई तय है। ममता दीदी ने 10 साल में पश्चिम बंगाल की जनता को ही नहीं टीएमसी कार्यकर्ताओं को भी रुलाया है। ममता दीदी की दादागिरी से दुखी कार्यकर्ता लगातार भाजपा के साथ जुड़ रहे हैं। आज प.बर्धमान जिले में रानीगंज कोऑपरेटिव बैंक के चेयरमैन श्री गोपाल आचार्य जी और टीएमसी के कार्यकर्ताओं को भाजपा की सदस्यता दिलाई।

ममता दीदी की बौखलाहट बढ़ गई है - मंत्री नरोत्तम मिश्रा

इस संबंध में मंत्री मिश्रा ने आगे कहा कि, प. बंगाल में अब तक हुए दो चरणों के चुनाव में पश्चिम बंगाल के पक्ष में जनसमर्थन देखकर ममता दीदी की बौखलाहट बढ़ गई है। जिला निर्वाचन कार्यालय दुर्गापुर में प.बर्धमान जिले की पांडेश्वर, रानीगंज, दुर्गापुर पूर्व और दुर्गापुर पश्चिम के प्रत्याशियों का नामांकन दाखिल करवाया। आपको बताते चले कि, मंत्री मिश्रा जहां पश्चिम बंगाल में भाजपा को बहुमत दिलाने में जुटे हुए हैं वहीं दूसरी तरफ सीएम ममता बनर्जी भी अपनी ताकत लगा रही हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com