हाइलाइट्स :
मामला मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल का
भारत टॉकीज के सामने गिर पड़े कई दुकानों के छज्जे
राहगीरों ने इसकी सूचना नगर निगम के अधिकारियों को दी
दुकानों के छज्जे गिरने से आसपास के लोगों में दहशत का माहौल
भोपाल, मध्यप्रदेश। एक तरफ जहां लोग कोरोना के संकट से परेशान हैं, वहीं मध्यप्रदेश में हादसों की खबरें तेजी से बढ़ रही हैं, बता दें कि एमपी में रोजाना ही कहीं न कहीं से हादसों की खबरें तेजी से सामने आ रही हैं, अब हादसे का मामला मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से सामने आया है। बता दें कि मध्यप्रदेश राजधानी भोपाल के भारत टॉकीज के सामने बनी दुकानें के छज्जे गिर गए हैं।
करीब 10 दुकानों का छज्जे भरभराकर गिर पड़े
मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार सुबह भारत टॉकीज के सामने बनी करीब 10 दुकानों के छज्जे भरभराकर गिर पड़े, दुकानों के छज्जे गिरने से आसपास के लोगों में दहशत का माहौल निर्मित हो गया है। हालांकि इस दौरान जानमाल की कोई हानी नहीं हुई।
राहगीरों ने नगर निगम के अधिकारियों को दी सूचना
बता दें कि सुबह यहां से निकलने वाले राहगीरों ने इसकी सूचना नगर निगम के अधिकारियों को दी, तब नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची और मलबा हटाने का काम शुरू हुआ, नगर निगम की टीम मौके पर पहुंचकर शेष बचे छज्जे को भी गिरा रही है ताकि कोई अनहोनी न हो।
बताया जा है कि यह दुकानें सालों पुरानी हैं, वहीं यह बिल्डिंग भी जर्जर हो गई है। यहां प्लंबर, कटिंग सेविंग सहित अन्य कई दुकानें है और कैपिटल होटल भी बना हुआ है, बारिश के समय में यहां स्थिति और भी ज्यादा गंभीर हो जाती है। वहीं बिल्डिंग का कोई भी हिस्सा गिरने की संभावना बनी रहती है।
आपको बताते चलें कि इससे पहले भी मध्यप्रदेश के कई जिलों से ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं, नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें खबर- बालाघाट : बारिश और हवा के चलते गिरी दीवार
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।