Bhopal : शिवराज सिंह आज अनेक योजनाओं में करेंगे हितलाभ वितरण

भोपाल, मध्यप्रदेश। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जन-कल्याण और सुराज अभियान में 7 अक्टूबर को मिंटो हॉल में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में सीएम जनसेवा और मोबाइल गवर्नेंस सेवाओं का विस्तार करेंगे।
शिवराज सिंह आज अनेक योजनाओं में करेंगे हितलाभ वितरण
शिवराज सिंह आज अनेक योजनाओं में करेंगे हितलाभ वितरणSocial Media
Published on
1 min read

भोपाल, मध्यप्रदेश। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जन-कल्याण और सुराज अभियान में गुरुवार, सात अक्टूबर को मिंटो हॉल में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में सीएम जनसेवा और मोबाइल गवर्नेंस सेवाओं का विस्तार करेंगे। अन्न उत्सव के पात्र हितग्राहियों को राशन वितरित करेंगे। मुख्यमंत्री कोविड बाल सेवा योजना के बाल हितग्राहियों को राशि का वितरण करेंगे। इस योजना में भोपाल, सीहोर और रायसेन के चार बाल हितग्राहियों को मंच पर स्वीकृति-पत्र देंगे और 16 बच्चों से भेंट करेंगे। कार्यक्रम में 282 नए पात्र बाल हितग्राहियों को 14 लाख 10 हजार रुपए उनके खाते में अंतरित करेंगे। अब तक प्रदेश में मुख्यमंत्री कोविड बाल सेवा योजना में 1360 अनाथ बच्चों को लाभान्वित किया गया है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान कोविड-19 अनुकंपा नियुक्ति योजना में कोविड महामारी से राज्य शासन के नियोजन में कार्यरत मृत शासकीय कर्मचारियों के आश्रित परिवार के सदस्यों को नियुक्ति-पत्र प्रदान करेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सीएम जनसेवा और मोबाइल गवर्नेंस सेवाओं के विस्तार को सुशासन के लिये महत्वपूर्ण माना है। मध्यप्रदेश देश का पहला ऐसा राज्य है, जहाँ प्रदेश के नागरिकों की आवश्यकताओं को दृष्टिगत रखते हुए दैनंदिन की उपयोगी सेवाएँ सुगम और सरलता से उपलब्ध कराये जाने के उद्देश्य से लोक सेवा गारंटी अधिनियम लागू किया गया है। इस अधिनियम में चिन्हित सेवाएँ प्रदेश की जनता को समय-सीमा में उपलब्ध कराये जाने की गारंटी दी गई है। सुशासन और नागरिक अधिकारों को सशक्त बनाए जाने की दिशा में यह एक अभिनव प्रयास है। सुशासन की यह देश में अपने स्वरूप की प्रथम ऐतिहासिक और क्रांतिकारी पहल है। राज्य सरकार की जन-प्रतिबद्धता का प्रमाण है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com