Bhopal Junior Doctor Suicide Case
Bhopal Junior Doctor Suicide CaseRE-bhopal

Bhopal News: सरस्वती के परिजनों ने लगाए मेडिकल कॉलेज पर प्रताड़ना के आरोप

Junior Doctor Suicide Case: सरस्वती की बहन का कहना है कि, सरस्वती को मेडिकल कॉलेज के प्रशासन द्वारा प्रताड़ित किया जाता था। परिजनों ने कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
Published on

हाइलाइट्स :

  • सरस्वती की बहन ने कॉलेज प्रशासन पर आरोप लगाए हैं।

  • परिजनों ने सख्त कार्रवाई की मांग की है।

  • कॉलेज डीन ने कमेटी गठित कर जांच का आश्वासन दिया है।

Bhopal Junior Doctor Suicide Case: भोपाल, मध्यप्रदेश। गाँधी मेडिकल कॉलेज में जूनियर डॉक्टर सरस्वती के सुसाइड मामले में परिजनों ने कॉलेज प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। बेटी की मौत की खबर सुनकर पूरा परिवार सदमें में है। वहीँ सरस्वती की बहन का कहना है कि, सरस्वती को मेडिकल कॉलेज के प्रशासन द्वारा प्रताड़ित किया जाता था। परिजनों ने डिपार्टमेंट पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। कॉलेज के डीन ने भी सरस्वती के परिजनों से मुलाकात की है।

परिजनों से मिलने पहुंचे कॉलेज के डीन ने कहा कि, सरस्वती ने कहीं भी प्रताड़ना की शिकायत नहीं की थी। इस मामले में पुलिस अपनी तरफ से जांच कर रही है। कॉलेज प्रशासन द्वारा गठित कमेटी भी इसकी जांच करेगी। जांच रिपोर्ट को 3-4 दिन में तैयार कर लिया जाएगा।

भोपाल के एक मेडिकल कॉलेज में गायनी में पोस्ट ग्रेजुएशन करने वाली जूनियर डॉक्टर सरस्वती ने सुसाइड कर ली थी। जूनियर डॉक्टर सरस्वती ने बेहोशी की दवा का ओवरडोज़ लिया था जिसके बाद उनकी मौत हो गई। सरस्वती 14 हफ्ते की गर्भवती थीं। पुलिस ने बताय कि सरस्वती के पति UPSC की तैयारी कर रहें हैं। सरस्वती मूलतः आंध्रप्रदेश की थी। सरस्वती ने कोई सुसाइड नोट नहीं छोड़ा था।

रात को लिया था सरस्वती ने बेहोशी का इंजेक्शन :

भोपाल के गाँधी मेडिकल कॉलेज में जूनियर डॉक्टर ने रविवार देर रात बेहोशी के इंजेक्शन का ओवरडोज़ लिया था। जूनियर डॉक्टर सरस्वती 27 साल की थीं। कुछ 6 महीने पहले ही सरस्वती कोहेफिजा के कहकशा अपार्टमेंट में शिफ्ट हुईं थीं। सरस्वती के पति का नाम जयवर्धन चौधरी है। जब सुबह जयवर्धन उठे तो उन्हें सरस्वती दूसरे कमरे में बेसुध मिलीं। पड़ोसियों की मदद से उन्हें अस्पताल लाया गया। जहाँ उन्हें मृत घोषित कर दिया गया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com