MP साध्वी प्रज्ञा ने DEO से मांगी रिपोर्ट
MP साध्वी प्रज्ञा ने DEO से मांगी रिपोर्टRE-Bhopal

स्कूलों की फीस और स्वास्थ्य सुविधाओं पर साध्वी प्रज्ञा ने DEO से मांगी रिपोर्ट, 7 दिन का दिया समय

Bhopal News: बहुत समय से स्कूलों के विरुद्ध अभिभावक शिकायत कर रहे थे। सांसद ने डीईओ को जाँच के आदेश दिए थे। जिला शिक्षा अधिकारी को 7 दिन के अदंर ये रिपोर्ट देनी होगी।
Published on

हाइलाइट्स:

  • भोपाल की सांसद साध्वी प्रज्ञा ने जिला शिक्षा अधिकारी से रिपोर्ट मांगी है।

  • जिला शिक्षा अधिकारी को 7 दिन के अदंर ये रिपोर्ट सांसद प्रज्ञा ठाकुर को देनी होगी।

  • बहुत समय से स्कूलों के विरुद्ध अभिभावक शिकायत कर रहे थे।

MP Sadhvi Pragya sought report from DEO: भोपाल, मध्यप्रदेश। स्कूलों द्वारा ली जा रही फीस और बच्चों की सुरक्षा को लेकर भोपाल की सांसद साध्वी प्रज्ञा ने जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) से रिपोर्ट मांगी है। बहुत समय से स्कूलों के विरुद्ध अभिभावक शिकायत कर रहे थे। जिस पर सांसद ने डीईओ को जाँच के आदेश दिए थे। जिला शिक्षा अधिकारी को 7 दिन के अदंर ये रिपोर्ट सांसद प्रज्ञा ठाकुर (MP Sadhvi Pragya) को देनी होगी।

शहर के कई निजी स्कूलों द्वारा कोविड-19 के बाद मनमानी फीस बढ़ाई जाने की शिकायत अभिभावकों ने की थी। इसके साथ ही स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा और स्टेशनरी की खरीद से सम्बंधित शिकायतें सामने आई थीं। इन अभिभावकों की शिकायत पर सांसद साध्वी प्रज्ञा ने जिला शिक्षा अधिकारी अंजनी कुमार त्रिपाठी को जाँच के आदेश दिए थे। CBSE की 5 सदस्यीय कमेटी इस शिकायत पर जांच कर रही है। इसकी रिपोर्ट साध्वी प्रज्ञा ने 7 दिन में मांगी है। जांच रिपोर्ट के आधार पर स्कूलों का मामला लोकसभा में उठाया जाएगा।

साध्वी प्रज्ञा ने इन बिंदुओं पर डीईओ से रिपोर्ट मांगी है:

  • स्कूलों की कक्षाओं में टीचर-स्टूडेंट रेशियो ।

  • स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा और उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाएं।

  • NCERT सिलेबस के अनुसार शिक्षण व्यवस्था।

  • स्कूलों द्वारा अभिभावकों से मनमानी फीस वसूलने की जानकारी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com