Bhopal : आज से एक महीने बंद रहेगा बोर्ड ऑफिस चौराहा से डीबी माल चौराहा का रास्ता
भोपाल, मध्यप्रदेश। बोर्ड ऑफिस चौराहा से डीबी माल चौराहा के बीच मेट्रो स्टेशन के लांचिंग की शुरूआत बुधवार से शुरू हो रही है। इसको देखते पूरे एक महीने तक यहां का रास्ता बंद रहेगा। मेट्रो कंपनी के मुताबिक सुबह 10 से शाम 5 बजे तक काम होगा। सुरक्षा के लिहाज से यह पूरा रूट वर्किंग टाईम में बंद रहेगा। हालांकि विकल्प के रूप में ट्राफिक पुलिस के सहयोग से आसपास के रास्तों पर आवागमन चालू रहेगा, ताकि जाम की स्थिति न बनने पाये।
मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड के मुताबिक बोर्ड ऑफिस चौराहा और डीबी माल चौराहे के बीच मेट्रो स्टेशन गर्डर लांच करने के लिए सुरक्षा के लिहाज से इन दोनों चौराहे के बीच का भाग 1 फरवरी से 28 फरवरी तक रात्री 10 बजे से सुबह 5 बजे तक पूरी तरह बंद रहेगा। इस समयावधि में सभी गाड़ियां परिवर्तित मार्ग से जाएंगी।
एक महीने बदला रहेगा रूट :
एमपी नगर से जेल रोड और डीबी माल की ओर जाने वाली गाड़ियां बोर्ड आफिस चौराहे से बाएं मुडेंगी और बोर्ड ऑफिस चौराहा, नर्मदा भवन चौराहा, जेल रोड सर्कल होते हुए आगे या डीबी सिटी माल की और जाएंगी।
जेल रोड और डीबी माल से एमपी नगर की ओर आने वाली गाड़ियां बाएं मुडेंगी और डीबी सिटी माल चौराहा, थड्डा राम काम्प्लेक्स चौराहा, ज्योति सिनेमा चौराहा होते हुए एमपी नगर की और जाएंगी। मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड शहरवासियों से अपील करते हुए कहा है कि सुरक्षा के लिहाज से मेट्रो निर्माण कार्य स्थल के आसपास आने से बचें। यदि जरूरी हो तो आने-जाने के लिए परिवर्तित मार्ग का ही उपयोग करें।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।