भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में महामारी कोरोना ने जहां अपने संक्रमण के प्रकोप से समस्त जन मानस में कोहराम मचा दिया है वहीं दूसरी तरफ जुलाई में बारिश नहीं होने से लोगों को उमस से परेशान होना पड़ा। इस माहौल के बीच अगस्त की शुरुआत में ही बारिश ने रिमझिम फुहारों से ठंडक घोल दी है जहां से मौसम विभाग द्वारा बारिश का दौर फिर से शुरू होने का पूर्वानुमान जताया जा रहा है।
मौसम विभाग ने जताए पूर्वानुमान
इस संबंध में, प्रदेश के मौसम विभाग के माैसम वैज्ञानिक एवं ड्यूटी ऑफीसर उदय सरवटे ने बताया कि, बीते दिन शनिवार काे लाेकल लेवल पर क्यूंबलाे निंबस क्लाउड यानी गरज चमक वाले बादल बनने से फुहारें पड़ीं थीं। जिसके साथ शनिवार काे फुहारे पड़ने के बाद का तापमान 35.2 डिग्री दर्ज किया गया। इसके साथ ही बताया जा रहा है कि,एक- दाे दिन ऐसी ही रिमझिम फुहारें पड़ने या हल्की बारिश होने के आसार बन रहे है जिसके साथ 4 या 5 अगस्त से बारिश तेज हो सकती हैं।
अगस्त में अच्छा रहा है बारिश का ट्रेंड
इस संबंध में, आपको बताते चलें कि, तेज बारिश के मामले में बीते सालों में अगस्त माह में बारिश का ट्रेंड अच्छा रहा है जहां पांच बार अगस्त के काेटे में 14.08 इंच से ज्यादा बारिश दर्ज की गई है। मौसम में नमी पड़ने से गरज बरस के बादल बनने के साथ फुहारे पड़ी हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।