Bhopal : चूना भट्टी और राहुल नगर में सीवेज कनेक्शन लेने को तैयार नहीं रहवासी
भोपाल, मध्यप्रदेश। घर-घर सीवेज कनेक्शन देने की योजना परवान नहीं चढ़ पा रही है। रहवासियों को बार-बार समझाईश देने के बाद भी कनेक्शन लेने वाले आगे नहीं आ रहे है। बुधवार को नगर-निगम कमिश्नर केवीएस चौधरी अधिकारियों के साथ चूना भट्टी और राहुल नगर पहुंचे, जहां पहले सीवेज नेटवर्किंग के कामों का जायजा लिया, फिर रहवासियों को कनेक्शन के लिए कहा। रहवासियों ने नेटवर्किंग बिछाने के दौरान हुई समस्याओं के बारे में बताया, इस पर कमिश्नर ने कहा कि जल्द ही सभी समस्याएं खत्म हो जाएगी।
दरअसल नगर निगम ने कोलार इलाके से लेकर चूना भट्टी और राहुल नगर में सीवेज नेटवर्किंग का जाल बिछाया है। हर घर को सीवेज कनेक्शन लेना जरूरी है, लेकिन रहवासी कनेक्शन लेने के लिए आगे नहीं आ रहे है। निगम कमिश्नर केसीएस चौधरी से लेकर अन्य अधिकारी लगातार रहवासियों को कनेक्शन लेने के लिए मना रहे हैं। इसके बाद भी कनेक्शनों की संख्या नहीं बढ़ रही। बुधवार को एक बार फिर निगम कमिश्नर श्री चौधरी चूना भट्टी और राहुल नगर पहुंचे। जहां उन्होंने इलाके में सीवेज लाईन बिछाने, घरेलू सीवेज कनेक्शन और रेस्टोरेशन आदि कामों का जायजा लिया। वहीं अधिकारियों से काम के प्रोग्रेस की जानकारी भी ली। इस दौरान स्थानीय रहवासियों से कमिश्नर ने सीवेज कनेक्शन को लेकर चर्चा करते हुए सीवेज कनेक्शन शुल्क जमा करने और जल्द घरों में कनेक्शन जुड़वाने के लिए कहा। कमिश्नर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सीवेज लाईन बिछाने व कनेक्शन करने के बाद रेस्टोरेशन का काम भी जल्द पूरा करें। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त पवन सिंह, कार्यपालन यंत्री संतोष गुप्ता सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।