रेलवे ने बदली हबीबगंज स्टेशन की व्यवस्था
रेलवे ने बदली हबीबगंज स्टेशन की व्यवस्थाSocial Media

Bhopal : पीएम मोदी के कार्यक्रम के चलते रेलवे ने बदली हबीबगंज स्टेशन की व्यवस्था

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का प्रस्तावित भोपाल दौरा 15 नवंबर को है। पीएम मोदी के कार्यक्रम के चलते हबीबगंज रेलवे स्टेशन की व्यवस्था ​में बदलाव किया गया है।
Published on

भोपाल, मध्यप्रदेश। एमपी की राजधानी भोपाल में भारतीय जनता पार्टी (BJP) 15 नवंबर को जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम करने जा रही हैं। जनजातीय गौरव दिवस का कार्यक्रम मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के जंबूरी मैदान में हाेगा, इस कार्यक्रम में पीएम मोदी शिरकत करेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम के चलते हबीबगंज रेलवे स्टेशन की व्यवस्था बदली गई है।

बता दें क एयरपोर्ट की सुविधाओं जैसा वर्ल्ड क्लास स्टेशन हबीबगंज पूरी तरह तैयार है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 नवंबर को इसका उद्घाटन करेंगे, उनके कार्यक्रम को देखते हुए स्टेशन की पार्किंग व्यवस्था में बदलाव किया गया है। हबीबगंज रेलवे स्टेशन पर आज से 15 नवंबर तक ड्रॉप एंड गो व्यवस्था भी बंद कर दी गई है। यात्रियों को अपनी गाड़ियां 5 नंबर प्लेटफॉर्म पर ले जानी होंगी। 13 से 15 नवंबर तक हबीबगंज रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर कोई भी ट्रेन नहीं आएगी। इन व्यवस्थाओं में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम के चलते बदलाव किया है।

सुरक्षा कारणों के चलते बदले गए कई ट्रेनों के प्लेटफार्म :

मिली जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम के चलते आज हबीबगंज स्टेशन की फर्स्ट एंट्री और एग्जिट बंद कर दिया गया है। कुछ ट्रेनों के प्लेटफार्म जरूर बदले हैं, लेकिन सभी ट्रेन अपने निर्धारित समय पर ही हबीबगंज स्टेशन से जाएंगी। इसी कारण रिजर्वेशन और टिकट काउंटर भी प्लेटफार्म नंबर-5 पर ही शिफ्ट कर दिए गए हैं। बता दें कि सुरक्षा कारणों के चलते कई ट्रेनों के प्लेटफार्म बदले गए हैं। ये सभी व्यवस्थाएं 15 नवंबर की शाम तक लागू रहेंगी।

बताते चलें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का प्रस्तावित भोपाल दौरा 15 नवंबर को है। वह जम्बूरी मैदान पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे और हबीबगंज रेलवे स्टेशन के नए भवन का लोकार्पण करेंगे। ट्रैफिक पुलिस ने पीएम के कार्यक्रम को लेकर शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में भी परिवर्तन किया है। इसके तहत मार्ग परिवर्तित रहेंगे। कार्यक्रम स्थल पर व्यवस्थित पार्किंग का भी इंतजाम किया गया है।

ये भी पढ़ें-

जनजातीय महासम्मेलन के लिए सरकार के साथ-साथ भाजपा भी पूरी तरह सक्रिय

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com