पं. प्रदीप मिश्रा 10 जून से  भोपाल में सुनाएंगे शिवकथा
पं. प्रदीप मिश्रा 10 जून से भोपाल में सुनाएंगे शिवकथाRajexpress

पं. प्रदीप मिश्रा भोपाल करोंद्र क्षेत्र में 10 जून से सुनाएंगे शिव कथा , तीन लाख लोग आने की उम्मीद

Pt. Pradeep Mishra in Bhopal : मंत्री विश्वास कैलाश सारंग अपने विधानसभा क्षेत्र नरेला में पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा कराने जा रहे हैं। 10 से 14 जून तक कुल पांच दिवसीय शिव महापुराण का आयोजन है।
Published on

Pt. Pradeep Mishra Bhopal Will Narrate Shiv Katha in Karondra Area From June 10 : भोपाल। करोंद्र क्षेत्र में 10 जून से पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा होने जा रही है। इस कथा में राजधानी भोपाल के अलावा दूसरे जिलों व प्रदेशों से करीब तीन लाख से अधिक लोगों के आने की उम्मीद है। इसको लेकर समिति की ओर से जोर-सोर से तैयारियां की जा रही है। तो वहीं बड़ी संख्या में बाहर से लोगों के आने की संभवाना के चलते समिति की ओर से पूर्व में तय किए गए कथा स्थल भेल दशहरा मैदान की जगह को बदल दिया गया है।

अब कथा पीपुल्स माल के पीछे करीब 35 एकड़ क्षेत्र में पंडाल लगाया जा रहा है। इसके अलावा रविवार शाम छह बजे से समिति की तैयारियों को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। उल्लेखनीय है कि चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ( Medical Education Minister Vishwas Kailash Sarang) अपने विधानसभा क्षेत्र नरेला में पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा कराने जा रहे हैं। 10 से 14 जून तक कुल पांच दिवसीय शिव महापुराण का आयोजन रखा गया है। इसमें पंडित प्रदीप मिश्रा (Pt. Pradeep Mishra) पहली बार कथा सुनाने शहर में आ रहे हैं।

नरेला में निकलेगी शोभा यात्रा

नरेला विधानसभा के रहवासियों के लिए शिवपुराण कथा सुनने के लिए विशेष व्यवस्था की जायेगी। जिसमें समूचे नरेला के दूरस्थ क्षेत्रो से श्रद्धालुओ के लिए बस या अन्य परिवहन सेवा के माध्यम से कथा स्थल पहुचने की व्यवस्था की जायेगी। भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी। जिसमें हजारों की संख्या में महिला पीली साड़ी पहनकर शामिल होगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com