भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में एक तरफ कोरोना महामारी का संकट लगातार बढ़ता ही जा रहा है वही दूसरी तरफ शहरों और स्थानों के नाम बदलने पर सियासत शुरू हो गई है। इसी मुद्दे को लेकर आज बुधवार को प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने ईदगाह हिल्स का नाम बदलने की मांग को लेकर शहर के विभिन्न गुरुद्वारा प्रबंध समिति एवं सिख समाज के प्रतिनिधि मंडल से मुलाकात की।
प्रोटेम स्पीकर शर्मा ने मुलाकात कर कही ये बात
इस संबंध में विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने सिख समाज से मुलाकात कर कहा कि, ईदगाह हिल्स का नाम बदलकर गुरुनानक टेकरी रखने की मांग को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तक पहुंचाकर नाम परिवर्तन के हर सम्भव प्रयास करेंगे। आगे कहा कि, सौभाग्यशाली हूं कि सिख समाज के वरिष्ठजन पास आए, उन्होंने ईदगाह हिल्स का नाम परिवर्तन कर नानक टेकरी रखने की मांग की है, 500 साल पहले टेकरी पर गुरुनानक देव जी के चरण पड़े, जिसकी वजह से आज वहां सुख समृद्धि का वास है। इस मुलाकात के दौरान ज्ञापन भी सौंपा गया है।
प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने बयान में कही थी यह बात
इस संबंध में, बीते दिन गुरुनानक जयंती के अवसर पर बयान देते हुए प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने कहा कि, 500 साल पहले गुरु नानक देव जी भारत भ्रमण के दौरान भोपाल आए थे। तब वहां कोई ईदगाह नहीं था। शर्मा ने जोर देकर कहा कि इस पर कोई विवाद नहीं है क्योंकि यह ऐतिहासिक सच्चाई है। साथ ही ऐलान करते हुए कहा था कि, राजधानी भोपाल के ईदगाह हिल्स को अब गुरु नानक टेकरी के नाम से जाना जाएगा।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।