भोपाल, मध्यप्रदेश। वैश्विक महामारी कोरोना का प्रकोप जहां लगातार बढ़ते संक्रमण के चलते थमने का नाम नहीं ले रहा है वहीं दूसरी तरफ संक्रमण काल के बीच राजनीतिक गलियारे से कई बड़ी और छोटी खबरें सामने आती जा रही हैं, इस बीच ही प्रदेश में पूर्व मंत्रियों के सरकारी बंगले खाली कराने के मामले में नया मोड़ सामने आया है जहां पूर्व मंत्री पीसी शर्मा के चार इमली स्थित बंगले को खाली कराने संपदा की टीम समेत पुलिस मौके पर पहुंची है और कार्रवाई जारी है।
इस मामले पर शर्मा का बयान जारी
इस संबंध में, पूर्व मंत्री पीसी शर्मा का मीडिया के सामने बयान जारी हुआ है जिसमें बयान देते उन्होंने कहा कि, हमारी जब सरकार थी किसी को नहीं हटाया था जिसमें भाजपा के कृष्णा गौर हो या सुरेंद्र पटवा क्यों ना हो। मैं क्षेत्रीय विधायक हूं जबकि मेरी पहली प्राथमिकता है।
सरकारी नोटिस के खिलाफ HC पहुंचे थे शर्मा
इस संबंध में, आपको बताते चलें कि, प्रदेश के पूर्व मंत्री पीसी शर्मा सरकार से मिले नोटिस के बाद जबलपुर हाईकोर्ट पहुंचे थे जहां उनका कहना था कि, वह कोरोना पाॅजिटिव होने के बाद बीते 9 अगस्त को ही अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं इसी बीच ही उन्हें सरकार नोटिस भेजकर बंगला खाली करने की बात कर रही है रहने की उचित व्यवस्था नहीं है। जिसे लेकर उनकी याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने 15 दिन की मोहलत दी है जहां वे कुछ दिन और अपने बंगले में रह पाए थे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।