भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में भर्ती और प्रवेश परीक्षाएं करवाने वाला प्रोफशनल एग्जाम बोर्ड (पीईबी) कोरोना की संभावित तीसरी लहर को लेकर घबराहट में है। बोर्ड द्वारा हाल ही में जारी परीक्षा कैलेंडर यह संकेत दे रहा है। यही कारण है कि मौजूदा वर्ष की प्रस्तावित सभी भर्ती परीक्षाएं बोर्ड द्वारा अगले वर्ष-2022 में कराने का फैसला किया है। हां प्रवेश परीक्षाएं जरूर इसी वर्ष के अक्टूबर माह से शुरू करवाई जाएगी। बोर्ड द्वारा जो कैलैंडर जारी किया गया है। उसमें अभी तिथियों का उल्लेख नहीं किया गया है कि किस दिन कौन सी परीक्षा होगी। सिर्फ यह बताया गया है कि किस माह मे कौन सी परीक्षा आयोजित की जाएगी।
वर्ष 2020 में कोरोना के कारण पिछड़ी प्रस्तावित पुलिस आरक्षक परीक्षा इसी वर्ष होगी। शिक्षक पात्रता श्रेणी-3 की परीक्षा वर्तमान और अगले वर्ष में करवाई जाएगी। जबकि पीएटी, पीएनएसटी सहित अन्य प्रवेश परीक्षाएं इसी वर्ष होंगी। इसके अलावा वर्ष 2021 में होने वाली सभी भर्ती परीक्षाओं को अगले साल के लिए टाल दिया गया है। व्यापमं में अधिकारी भी इस बात की प्रबल संभावनाएं जाहिर कर रहे हैं कि कोरोना की तीसरी लहर आ सकती है। इस कारण हाल के वर्ष में इन परीक्षाओं की तिथि घोषित कर जोखिम नहीं उठाया जा सकता है। नतीजतन अगले वर्ष सभी र्भी परीक्षाएं कराने का फैसला किया गया है।
व्यापमं द्वारा प्रस्तावित प्रवेश और भर्ती परीक्षाएं :
प्री-वेटनरी एंड फिशरीज टेस्ट (पीवी एंड एफटी) प्रवेश परीक्षा- अक्टूबर 2021
पशुपालन डिप्लोमा प्रवेश परीक्षा(डीएएचएटी) प्रवेश परीक्षा- अक्टूबर 2021
प्री-एग्रीकल्चर टेस्ट(पीएटी) प्रवेश परीक्षा- अक्टूबर 2021
प्री-नर्सिंग सिलेक्शन प्रवेश परीक्षा(पीएनएसटी)-अक्टूबर 2021
पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा-अक्टूबर एवं नवंबर-2021
प्राथमिक शिक्षक पात्रत परीक्षा दिसंबर 2021-जनवरी 2022
ग्रामीण उद्यानिकी विकास अंतर्गत समूह-2 एवं 1 परीक्षा-फरवरी 2022
समूह-4, ग्रेड-3 स्टेनोटाइपिस्ट, स्टेनोग्राफर, डाटा एंट्री ऑपरेटर परीक्षा-फरवरी 2022
समूह-1, उप समूह 3- हाउस कीपर, साइकेट्रिक, सोशल वर्कर, कार्यक्रम प्रबंधक परीक्षा-फरवरी-2022
समूह-2-उप समूह-3 सहायक लोक विश्लेषक, रसायन-2 एवं अन्य पद हेतु परीक्षा-फरवरी-2022
समूह-1 एवं उप समूह-1 के अंतर्गत जिला प्रबंधक कृषि, प्रबंधक भर्ती परीक्षा-मार्च 2022
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।