क्रिसमस के दिन रातभर चली पार्टी, भोपाल कलेक्टर ने क्लब का लाइसेंस किया रद्द

भोपाल, मध्यप्रदेश: भोपाल में अनोखे तरीके से क्रिसमस सेलीब्रेट करने का मामला सामने आया है, भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए लाइसेंस किया निरस्त।
क्रिसमस के दिन रातभर चली पार्टी
क्रिसमस के दिन रातभर चली पार्टीPriyanka Yadav-RE
Published on
Updated on
2 min read

भोपाल, मध्यप्रदेश। देशभर में कोरोना गाइडलाइंस के साथ क्रिसमस मनाया गया लेकिन मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में फिर कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन हुआ है। बता दें कि प्रदेश में जहां महामारी कोरोना का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। इसके रोकथाम के लिए तमाम प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन कई लोग कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन कर रहे हैं, ताजा मामला राजधानी भोपाल से सामने आया है, क्रिसमस के दिन भोपाल में डांसरों ने देर रात तक क्लब में लगाए ठुमके।

जानिए क्या है पूरी खबर :

मिली जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में अनोखे तरीके से क्रिसमस सेलीब्रेट करने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार मामला राजधानी भोपाल के K2 क्लब का है, जहां क्रिसमस सेलिब्रेशन के लिए मुंबई से बेली डांसर बुलाई गईं थीं, क्लब में क्रिसमस के दिन देर रात बैली डांसर का नाच चला, इस मामले का वीडियो वायरल होने के बाद आबकारी विभाग की टीम ने क्लब में दबिश दी, कार्रवाई के दौरान भी क्लब में बेली डांसर डांस करते हुई मिली, वहीं क्लब से बिना बैच नंबर की अवैध शराब भी बरामद की गई है।

यहाँ देखे तस्वीरें- बैली डांसर के साथ झूमे लोग

कलेक्टर ने क्लब का लाइसेंस किया निरस्त :

बता दें कि वीडियो वायरल होने के बाद आबकारी ने देर रात इसको लेकर कार्रवाई की, आबकारी टीम की कार्रवाई के बाद कलेक्टर भोपाल अविनाश लवानिया ने K2 क्लब और लाउंज का लायसेंस निरस्त कर दिया है। बता दें कि क्लब में ढाई महीने में दूसरी बार कार्रवाई की गई है वहीं चूनाभट्‌टी पुलिस ने भी क्लब संचालक पर शासकीय कार्य में बाधा का प्रकरण दर्ज किया है।

कलेक्टर ने क्लब का लाइसेंस किया निरस्त
कलेक्टर ने क्लब का लाइसेंस किया निरस्तRaj Express

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com