Bhopal : 12 सौ पुलिस जवानों के साथ रात भर चली काम्बिंग गश्त
भोपाल, मध्यप्रदेश। एडिशनल पुलिस कमिश्नर सचिन अतुलकर ने एक बार फिर शहर के गुंडे बदमाशों ने हड़कंप मचा दिया। शहर भर के सभी थानों की पुलिस सहित रिजर्व फोर्स के साथ मिलकर रात भर बदमाशों की धर पकड़ अभियान चलाया गया। 12 सौ पुलिस जवानों ने तमाम थाना क्षेत्रों में स्थाई वारंटियों, वारंटियों, निगरानी गुंडे और बदमाशों सहित संपत्ति संबंधी अपराधियों की सर्चिंग की। सैकड़ों बदमाशों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। अचानक चलाए गए पुलिस के इस ऑपरेशन के बाद अपराधियों में अपरा-तफरी का महौल रहा।
एडिशनल सीपी सचिन अतुलकर ने बताया कि, शहर के सभी थानों की पुलिस सहित 12 सौ जवान भोपाल की गली कूचों से लेकर मुख्य मार्गों तक बदमाशों की धर पकड़ का काम कर रहे हैं। फरार आरोपी सहित स्थाई वारंटी, वारंटी, हिस्ट्री शिटर, निगरानी बदमाश, गुन्डा सूची में शामिल हर एक बदमाश की सर्चिंग की जा रही है। कंट्रोल रूम में तमाम डीसीपी और एडीसीपी इस कार्रवाई का सुपरवीजन कर रहे हैं। मूहीम में संपत्ति संबंधी अपराधियों की भी धरपकड़ की जा रही है। इस पूरे ऑपरेशन का मकसद केवल कानून व्यवस्था को बनाए रखना है। जिससे शहर में अमन और शांति कायम रहे। बदमाशों में पुलिस का भय रहे। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व पुलिस ने सभी थानों में बदमाशों की परेड लगाकर प्रतिबंधात्मक धाराओं में कार्रवाई की थी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।