Bhopal : 24 घंटे बाद भी नहीं हुआ ऑपरेटर का भुगतान, 139 बसें नहीं उतरीं
भोपाल, मध्यप्रदेश। बुधवार को भी राजधानी के करीब 8 रूट पर सिटी बसों का संचालन नहीं हुआ। नगर निगम ने 24 घंटे में ऑपरेटर को भुगतान करने का भरोसा दिलाया था। इसके बाद भी भुगतान नहीं हुआ, इसलिए ऑपरेटर ने करीब 139 बसें निर्धारित रूट पर नहीं उतारीं। रूटों पर बसें नहीं चलने से यात्रियों को ऑटो, ई-रिक्शा और प्राईवेट कैब के भरोसे रहना पड़ा। करीब 221 बसों के भरोसे ही पूरा शहर रहा। हालांकि बीसीएलएल के मुताबिक बुधवार की देर शाम ऑपरेटर मां एसोसिएट्स को भुगतान कर दिया गया है।
दरअसल दो दिन से राजधानी भोपाल के कई इलाकों में सिटी बसों का संचालन नहीं हो रहा है। यह स्थिति ऑपरेटर के भुगतान रूकने की वजह से बनी। नगर निगम की होल्डिंग कंपनी भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड कंपनी ने ऑपरेटर मां एसोसिएट्स को 50 लाख का भुगतान बीते 4 महीने से नहीं किया है। इधर ऑपरेटर ने भी पंप संचालकों को डीजल का बिल नहीं दिया है। इसलिए पंप से बसों को डीजल नहीं मिला और बसों के पहिए थम गए। हालांकि मंगलवार की देर शाम महापौर मालती राय ने इस मामले का पटाक्षेप करने के लिए ऑपरेटर से बात की थी। महापौर के आश्वासन पर आपरेटर ने बुधवार से बसें संचालित करने का भरोसा भी दिलाया था। लेकिन सुबह जब ड्रायवर बसें निकालने डिपो पहुंचे तो उन्हें बसों की चाबी नहीं दी गई। गौरतलब है कि नगर निगम की होल्डिंग कंपनी भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड तीन ऑपरेटर के माध्यम से 18 रूटों पर 360 बसों का संचालन करती है।
इन रूटों पर नहीं चलीं बसें :
बुधवार को 360 में से 221 बसों का ही संचालन हुआ। मां एसोसिएट्स ने रूट नंबर 115, 116, 204, 208, 311, एसआर-2, एसआर- 8 और टीआर वन रूट पर बसों का संचालन नहीं हुआ। बीसीएलएल के मुताबिक ऑपरेटस का करीब 50 लाख रूपए देना है। बीसीएलएल अधिकारियों का दावा है कि गुरूवार से सभी रूटों पर बसों का संचालन होगा। लेकिन सूत्रों के मुताबिक देर शाम तक भुगतान नहीं हुआ, इसलिए गुरूवार को भी बसों के पहिए थम सकते हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।