नर्सिंग ऑफिसर की हड़ताल खत्म, मांगों के निराकरण के लिए होगी समिति गठित, जल्द लौटेंगी काम पर
हाइलाइट्स:
चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग और स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी ने नर्सिंग एसोसिएशन से बात की।
एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने हड़ताल खत्म करने का निर्णय लिया है।
नर्सिंग ऑफिसर पुनः अपने कार्य पर लौटेंगी।
मांगों के निराकरण के लिए समिति गठित की जाएगी।
भोपाल, मध्यप्रदेश। रविवार को मध्यप्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री मंत्री विश्वास सारंग ने अपने निवास पर नर्सिंग ऑफिसर एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ उनकी मांगों को लेकर चर्चा की। इस दौरान उनके साथ स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी भी मौजूद थे। चर्चा के बाद एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने हड़ताल खत्म करने का निर्णय लिया है। हड़ताल खत्म करने के पश्चात सभी नर्सिंग ऑफिसर पुनः अपने कार्य पर लौटे इस बात पर सहमति जाहिर की गई है। नर्सिंग ऑफिसर की ये हड़ताल लगभग हफ्ते भर से जारी थी। अब इन नर्सिंग ऑफिसर की मांगों के निराकरण के लिए समिति गठित की जाएगी जिसमें नर्सिंग एसोसिएशन के सदस्य और सरकारी अधिकारी भी होंगे।
विशवास सारंग ने कहा कि, 'हमारी सरकार संवाद स्थापित करने वाली सरकार है। मुख्यमंत्री के हर वर्ग के पार्टी संवेदना है। प्रदेश में कार्य करने वाले हर एक कार्य करने वाले वर्ग के लिए हर संभव प्रयास करते हैं। नर्सिंग एसोसिएशन की स्ट्राइक थी। आज (रविवार को) स्ट्राइक वापस ले की है। इनकी मांगों को लेकर बायतचीत हुई स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी भी इस दौरान मौजूद हैं।'
उच्च स्तरीय समिति :
विशवास सारंग ने आगे बताया कि, 'इनकी मांगों को लेकर निराकरण करने पर हम विचार करेंगे। इन नर्सों की मांगों को लेकर उच्च स्तरीय समिति बनाई जाएगी। इस समिति में नर्सिंग एसोसिएशन के सदस्य और सरकारी अधिकारी भी होंगे। नियम परिवर्तन की मांग पर कमेटी विचार करेगी। जो भी रिकमेंडेशन होगी उस पर सरकार विचार करेगी।'
कुछ विषय है केवल प्रभार देने के जिनपर कोई वित्तीय भार नहीं है उसको भी मान लिया जाएगा। मई बधाई दूंगा नर्सिंग एसोसिएशन को की उन्होंने मरीज़ों के हित में स्ट्राइक वापस लेने का निर्णय लिया। कोविड के समय इन्होने मरीज़ों की खूब सेवा की है। सरकार हर समय इनके साथ खड़ी है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।